राजेश सोनी ब्युरो रिपोर्ट
तख़तपुर*प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ और जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के निर्देश पर पूज्य बापू राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वी वर्षगांठ पर 11/10/2019 से 17/10/2019 तक गाँधी विचार पदयात्रा का आयोजन ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के द्वारा किया जा रहा है, आज चौथे दिन ग्राम सिलतरा से गाँधी जी की पूजा-अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ किया, गाँधी जी के प्रिय भजन के साथ रामधुन टोली के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लिमही, लिमहा, बेलसरा,दररी, होते हुए मा महामाया की पावन धरा पर विजयपुर में सभा पश्चात समापन किया गया।उक्त अवसर पर तखतपुर विधायक माननीया श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी ने कहा कि हमें महात्मा गाँधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को गोडसे विचारधारा के लोगों से बचाने की चुनौती है, इससे लड़ने हमारे कार्यकर्ता गाँधी जी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए पदयात्रा कर रहें हैं।पूर्व विधायक श्री जगजीत सिंह जी मककड ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सत्ता में आते ही किसानों के लिये जो काम किया है, वह पूरे भारत में एक मिशाल हैं हमें कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।श्री बिरझेराम सिगरौल ने कहा कि अन्ग्रेजी हुकुमत को गाँधी जी के नेतृत्व में भारत से खदेड़ा गया,आज हम सब को गाँधी पर गर्व है।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शिवहरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर ने किया।उक्त पदयात्रा में गोविन्द साहू, उमेद सिह ठाकुर, जलेश साहू, सुरेश ठाकुर, लछमी सिंह ठाकुर, मुन्ना श्रीवास, होजेफा भारमल, आकिल रिजवी, गरीबा यादव, हेमन्त कश्यप, वीरू साहू, बसंत साहू, अवधेश शुक्ला, यावेनद सिंह, पवन पाण्डेय, इतवारी राम मरावी, रामजी कोलाम, प्रेमलाल कश्यप, भारत सिंह मरकाम, लालजी बैरागी, रूपसिह पोरते, सालिकराम सोनी, अमृत सिगरौल, सहित सिलतरा से रामधुन टोली के सदस्य उपस्थित थें।पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया