छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा में शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु पात्र अपात्र सूची जारी
कक्षा 1ली एवं 9वीं से 11वी तक प्रवेश हेतु पात्र आवेदकों का लाॅटरी से किया जाएगा चयन
कक्षावार लॉटरी 23 जून को प्रातः 11.30 बजे से 5 बजे तक
मुंगेेली // जिला मुख्यालय मुंगेली के दाऊपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 1ली एवं 9वीं से 11वीं तक के लिए प्राप्त आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का कक्षावार पात्र व अपात्र की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। स्कूल के प्राचार्य डाॅ. आई पी. यादव ने बताया कि ऑनलाईन द्वारा राज्य स्तर पर कक्षा पहली में रिक्त 40 सीट के लिए 991 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 198 आवेदक पात्र हुए एवं 793 आवेदक अपात्र पाये गये। कक्षा 9वीं में 15 सीट के लिए 220 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 148 आवेदक पात्र एवं 72 आवेदक अपात्र पाये गये। कक्षा 10वीं में कुल 04 सीट के लिए 105 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 78 आवेदक पात्र एवं 27 आवेदक अपात्र पाये गये। कक्षा 11वीं जीव विज्ञान में कुल 33 सीट के लिए कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 106 आवेदन पात्र एवं 26 आवेदक अपात्र पाये गये। कक्षा 11वीं वाणिज्य में रिक्त कुल 24 सीट हेतु 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 52 आवेदक पात्र एवं 15 आवेदक अपात्र पाये गये। कक्षा 11वीं गणित में रिक्त 36 सीट हेतु 48 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 36 आवेदक ही पात्र पाये जाने के कारण इस कक्षा हेतु लॉटरी से चयन की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य संकाय में सीट से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण लॉटरी की आवश्यकता नहीं है एवं आवेदित कक्षा में नियमानुसार प्रवेश दे दिया जाएगा। संचालक लोक शिक्षण छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार निर्धारित नियमानुरूप एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में गठित चयन समिति द्वारा शाला संचालन प्रबंधन समिति एवं पालकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाल कर पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शाला में 23 जून 2021 को कक्षावार लॉटरी के माध्यम से पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कक्षा 1 ली के लिए प्रातः 11.30 बजे, कक्षा 9वीं के लिए 01.00 बजे, कक्षा 10वीं के लिए 2.30 बजे, कक्षा 11वीं जीव विज्ञान के लिए 3.30 बजे एवं कक्षा 11वीं वाणिज्य के लिए 5.00 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। इस संबंध में सूचना सभी संबंधित पालकों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिये मोबाईल नम्बर पर दी गई है। सभी आगंतुक पात्र आवेदकों के पालकों से अपील है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय में विद्यालय परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। एक आवेदक के लिए एक ही पालक को लॉटरी कक्ष में अवलोकनार्थ अनुमती दी जाएगी।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					