Breaking News

शराब पीते दो लोगो में हुआ झगड़ा फिर एक ने कर दिया अपने दोस्त का हत्या

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

शराब  पीते दो लोगो  में हुआ झगड़ा फिर एक ने कर दिया अपने दोस्त का हत्या

 नाम आरोपी – उदय कुमार बिंझवार पिता भागबली बिंझवार उम्र 21 साल ग्राम सिलदहा थाना रतनपुर जिला बिलासपु को धारा 302 की तहत गिरफ्तार किया गया।

  बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार  बिरको सरपंच सिलदहा द्वारा 22.06.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सिलदहा बघ पारा में विशाल धनुहार की उसके घर के सामने हत्या कर दी गई है । जिस पर थाने में अपराध क 250/21 धारा 302 कायम कर तत्काल घटना स्थल ग्राम सिलदहा पुलिस टीम रवाना हुई । गांव जाने पर पता चला कि मृतक विशाल धनुहार पिता मंगल सिंह धनुहार उम्र 50 साल शाम 06.30 बजे उदय कुमार बिझवार के साथ शराब पी रहा था , अचानक किसी बात पर उनका वाद – विवाद होने लगा एंव गुस्से एंव तैस में आकर उदय कुमार बिंझवार ने विशाल धनुहार के सिर में पास पड़ी लकड़ी की बल्ली से मारा 2-3 वार के बाद विशाल धनुहार मौके पर ही मृत हो गया एंव उदय कुमार बिझवार वहां से भाग निकला । मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एंव आरोपी उदय कुमार बिझवार को गांव से गिरफतार कर उसके मेमोरेण्डम पर हत्या में प्रयुक्त लकडी की बल्ली जप्त कर ली गई है । आरोपी से पुछताछ पर उसने नशे में मृतक से और शराब पीने के लिए और पैसा मांगा , और नहीं देने पर गुस्से में आकर मृतक को मारना जिससे उसकी हत्या हो गई , स्वीकार किया है । रतनपुर थाने के अंतर्गत हुए इस हत्याकाण्ड को सुलझा कर चंद घण्टे के अन्दर ही आरोपी को गिरफतार करने में थाना प्रभारी रतनपुर व उनकी टीम जिसमें सउनि हेमंत सिंह , प्रआर . प्रवीण पाण्डेय , आरक्षक रामलाल सोनवानी , राहूल जगत , कृष्णा मार्को शामिल रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …