Breaking News

डीएसपी ललिता मेहर ने किया ब्लैक स्पॉटो का निरीक्षण

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

डीएसपी ललिता मेहर ने किया ब्लैक स्पॉटो का निरीक्षण

बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाए रखने हेतु तत्पर डीएसपी ललिता मेहर ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित बघेल के मार्गदर्शन पर जिले के खतरनाक एवं दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

बिलासपुर :- पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश में यातायात में पदस्थ डीएसपी ललिता मेहर  एवं जिला रोड सेफ्टी सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे एवं टीम के साथ वर्ष 2021 के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट में रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बारीडीह एवं शनिचरी बाजार रतनपुर का निरीक्षण किया।ब्लैक स्पॉट बारीडी में दुर्घटना का प्रमुख कारण सर्पाकार सड़क को सीधा किए जाने एवं सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ स्पष्ट दृश्यता में बाधक वृक्षों की कटाई करने के साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता महसूस करते हुए संबंधित विभाग को पत्राचार करने की बात कही

  साथ ही शनिचरी बाजार रतनपुर में बेजा कब्जा हटाने के साथ ब्लिंकर्स एवं दुर्घटना आंकड़ों का बोर्ड के अलावा गति अवरोधक बनाए जाने पर बल दिया।इसके अलावा बिलासपुर शहर में स्थित लेकर स्पॉट महामाया चौक,  बहतराई मोड़, मोपका चौक में शीघ्र ही सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण बेजा कब्जा को  होना बताते हुए तत्काल हटाने की प्रक्रिया तेज करने की बात कही एवं इन ब्लैक स्थलों पर नियमित रूप से तेज ड्राइविंग पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाए जाने की बात कही है। है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …