छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा में लॉटरी के बाद प्रवेश के लिए चयन सूची जारी
मुंगेली // स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में प्रवेश हेतु आज लाटरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लॉटरी निकलने की प्रकिया जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में नियुक्त नोडल अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण दुबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मांडलोई एवं अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली के प्रतिनिधि श्री उमाकांत जायसवाल की उपस्थिति में सम्पन्न की गई पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों के द्वारा शांति पूर्वक लॉटरी कार्यक्रम को सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। सभी अभिभावकों द्वारा लॉटरी निकाल कर बच्चों का चयन किया गया। इस दौरान कक्षा 1लीं में 198 पात्र विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थियों का चयन तथा प्रतीक्षा सूची के लिए समस्त पात्र विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया । कक्षा 9वीं में 148 पात्र विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थियों का चयन तथा प्रतीक्षा सूची में समस्त पात्र विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 78 पात्र विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों का चयन एवम प्रतीक्षा सूची में समस्त पात्र विद्यार्थियों में से 1 विद्यार्थी का चयन किया गया। कक्षा 11वीं जीवविज्ञान में 106 पात्र विद्यार्थियों में से 33 विद्यार्थियों का चयन तथा प्रतीक्षा सूची में समस्त पात्र विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थियों का चयन एवं 11वीं वाणिज्य में 52 पात्र विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों का चयन तथा प्रतीक्षा सूची में से 6 विद्यार्थियों का चयन किया गया। आज लॉटरी कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. यादव, प्रवेश प्रभारी सतीश टंडन, मिडिल स्कूल प्र.पा. दीप्ति चतुर्वेदी, प्राइमरी स्कूल प्र.पा. अमृता पात्रे, विद्यालय के शिक्षक वीर सिंह सिकंदर, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आई.पी. यादव ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 30 जून तक विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य है। इस तिथि के पश्चात चयनित विद्यार्थियों का चयन निरस्त हो जाएगा तथा प्रतीक्षा सूची में से पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश दी जाएगी। विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु निम्न दस्तावेज की प्रमाणित प्रति जमा करनी होगी। इनमें पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति एवं मूलप्रति सत्यापन हेतु, जाति, आय, निवास, जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं चार प्रति पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					