Breaking News

ग्राम पंचायत डुमरपाली सरपंच नंद कुमार निषाद व ग्राम वासी अपने पंचायत को सौ प्रतिशत टीकाकरण करने पर दे रहे जोर

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

ग्राम पंचायत डुमरपाली सरपंच नंद कुमार निषाद व ग्राम वासी अपने पंचायत को सौ प्रतिशत टीकाकरण करने पर दे रहे जोर कार्यक्रम में उपस्थित थे नायबतहसीलदार राममूर्ति दीवान व जनपद पंचायत सी ओ यदू जी

बागबाहरा – दिनांक 24 जून 2021 ग्राम पंचायत डुमरपाली में टीकाकरण लगातार चल रहे है, वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है,भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लगातार एक सूत्री कार्यक्रम टीकाकरण का किया जा राहा है,जिससे पूरे छतीसगढ़ के 18+ के सभी लोगो को सौ प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके,टीका ही कोविड19 महामारी से एक मात्र बचाव है इस बात को भलीभांति गांव के लोग भी अब समझ रहे हैं,

ग्राम पंचायत डुमरपाली के प्राथमिक शाला भवन में कोरोना बचाव टीकाकरण सासन द्वारा किया जा रहा है, जिस टीकाकरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार श्री राममूर्ति दीवान जी व जनपद पंचायत बागबाहरा सी ओ श्री यदू सर उपस्थित थे,  लोगो को टीका लगाने हेतु प्रेरित करते हुए 18+ के युवाओं को गांव में टीकाकरण हेतू जन जागरूता करने के लिए प्रेरित किया, आने वाले भविष्य में कोविड से टीका ही बचाव है इस लिए अपने आसपड़ोस अपने परिवार के 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी लोगो को अनिवार्य रूप से टीका लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा, सरपंच नंद कुमार निषाद ने भी टीका लगवाया, व गांव के अन्य तीस लोग भी टीका लगाए, साथ ही सरपंच नंद कुमार निषाद सचिव पवन चक्रधारी, उपसरपंच लेखराम खड़िया, पंच संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचू राम पटेल, फेकन दीवान, चमेली नीर्मलकर, लक्ष्मी शर्मा,उर्मिला सहिस, चित्रेखा मरकांडे, जमुना दीवान, नीलम निर्मालकर व मितानिन, रोजगारसहिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उपस्थित ग्राम वासी ने अपने पंचायत को सौ प्रतिशत टीकाकरण करने का संकल्प लिया, कुछ दिनों के अंदर ग्राम पंचायत डुमरपाली सौ प्रतिशत टीकाकरण के लिस्ट में आएगा….

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …