छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने थाना सिविल लाईन द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
बिलासपुर:-भारी मात्रा में अवैध नशीला टेबलेटइ Nitrosum 10 Teblate – 1170 नग जुमला किमती 5342 रूपये लगभग के एवं बिकी की नगदी रकम 6590 रूपये किया गया जप्त । अवैध नशीला टेबलेट बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफतार । — आरोपीयों द्वारा अवैध नशीला टेबलेट खपाने के फिराक में कर रहा था ग्नहक की तलाशा – आरोपी कुछ माह पूर्व ही हुआ था जेल से रिहा पूर्व में भी अवैध नशे के कारोबार में किया गया था गिरफ्तार । आरोपी का नाम पता : 01 सर्वेश मनहर ऊर्फ कोंदा पिता हरेन्द्र मनहर उम्र 24 वर्ष निवासी जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर जिले में अवैध नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक विलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा निदेर्शित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 26/06/2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रघुराज स्टेडियम के पास ईमलीपारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहा है । मुखबिर से प्राप्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी . सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम गठीत कर उनि संजय बरेठ के हमराह स्टाफ आर 0 1023,1027,1148,1236,534 मय गवाहान के रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो मौके पर पहुचकर घेरा बंदी किया । सर्वेश मनहर ऊर्फ कोंदा पिता हरेन्द्र मनहर उम्र 24 वर्ष निवासी जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर के कब्जे से नीला रंग बिरंगा कपड़े के थैला के अंदर एक खाखी रंग के प्लास्टीक के कार्टून में ( 1 ) Nitrosun 10 Tablet का 12 खोखा , जिसमें 11 खोखा में प्रत्येक में 10×10-100 Tablets ( 10 टैबलेट के 10 स्ट्रीप ) एवं 1 डिब्बा में 10×7970 Tablets ( 10 टैबलेट के 07 स्ट्रीप ) , कुल 12 डिब्या में 1170 नग Nitrosun 10 Tablets प्रत्येक टेबलैट में Nitrazepam IP 10 mg होना लेख है । प्रत्येक Nitrosun 10 Tablet के एक स्ट्रीप जिसमें 10 टैबलेट हैं प्रत्येक स्ट्रीप का मूल्य 46.00 रूपए अंकित है , तथा पेन्ट की जेब से नगदी रकम 6590 / रूपए बरामद का जप्त किया गया । सम्पत्ति का कुल मुल्य -11,972 रूपये लगभग को विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । समस्त वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 00/21 धाराः -21,22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया जाकर थाना वापस आकर आरोपी को अपराध कारित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
उपरोक्त कार्यवाही में – निरी 0 सुरेन्द्र स्वर्णकार , उनि संजय बरेठ आर 0 1148 सरफराज खान , 1027 जय साहू , 1023 संजीव जांगडे , आर 0 1236 विकास यादव आर 0 534 देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही