शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) धारा -376 ( 2 ) ( 6 ) भादवि 302 ) .5 एससी एसटी एक्ट सिरगिटटी पुलिस द्वारा 

शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार । प्रकरण के आरोपी को लिया गया हिरासत में । आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल ।

बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार   दिनांक 26.06.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2005 प्रार्थिया तथा आरोपी राजेन्द्र साहू पिता खेलुराम साहू निवासी खैरझिटी साजापाली थाना कोटा के साथ दोनो एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे उसी दौरान राजेन्द्र साह प्रार्थिया को शादी करने का प्रस्ताव दिया तब प्रार्थिया शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करते एक दूसरे को पसंद करने लगे वर्ष 2011 में राजेन्द्र साहू दिपावली के समय धनतेरष के दिन प्रार्थिया को अपने तिफरा के घर में बुलाकर उस दिन पहले बार राजेन्द्र साहू द्वारा प्रार्थिया के शाररिक संबंध बनाया था उसके बाद जब जब भी मौका पाता शादी का आश्वसन देकर प्रार्थिया के साय शाररिक संबंध बनाते रहा है । शादी करने की बात बोलने पर बाद में शादी करेगे कहते घुमाते रहा । 2019 में शादी करूगा कहकर आश्वसन देते चला गया 2019 में राजेन्द्र साहू ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते शादी करने से इंकार करने शादी की बात को टाल गया । प्रार्थिया के साथ 10 जनवरी 2021 तक शाररिक संबंध बनाते रहा है । आरोपी राजेन्द्र साहू के दुवारा 14 फरवरी 2021 में शादी करने का तिथि निर्धारित किया था लेकिन तुम सतनामी समाज कि हो हमारी जाती अलग अलग है तुम से शादी नहीं कर सकता तुम अपना रास्ता देख लो कहते शादी करने से इंकार कर दिया है । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया , प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को सुचना दिया गया , वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन आरोपी की पता तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी के निवास स्थान खैरझिटी कोटा से आरोपी को हिरासत लेकर थाना लाये एवं घटना के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थी द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की उनके परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है महिला संबंधी अपराध पर भविष्य में सिरगटटी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जावेगी ।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , सउनि सीता साहू , आर . मिथलेश सोनी , बोधू राम कुम्हार , न.आर. गीता साहू एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …