छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता
नाबालिक बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा पहचान छुपाने के उद्देश्य से गला घोट कर हत्या करने वाले हत्यारे गिरफ्तार
बिलासपुर:- 72 घंटे के पूर्व बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पाई सफलता पुलिस महानिरीक्षक ने दिया प्रकरण के संबंध में सत्त मार्गदर्शन पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने स्वय घटना स्थल पहुचकर मामले के निराकरण के लिये थाना प्रभारी तोरवा को दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये ,अति . पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप . रोहित झा एवं निमेश बरैया ने पुलिस अन्वेषण टीम की लगातार मॉनिटरींग की । करीब 25 संदेहीयो से पुछताछ , 30 ग्रामीणो गवाहो के कथन 04 टीम अति.पुलिस अधीक्षक महोदय शहर द्वारा विभिन्न थानो से चयन करके बनाया घटना स्थल के आसपास सूने पन का आरोपीयो ने उठाया फायदा । मृतिका ने संबंध स्थापित करने से विरोध किया जिसके परिणाम स्वरूप एल्युमिनियम तार से गला घोट कर आरोपीयो ने हत्या कर दी, घटना पूर्व एवं बाद में आरोपीयो के द्वारा लगातार योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण में अपने बचाव के लिये पूरा प्रयास कर रखा था । सायबर टीम ने भी सत्त निगाह रखे हुए थे।
आरोपी:- 01 सूरज कश्यप उर्फ राजा पिता मनोज कश्यप उम्र 26 वर्ष सा . वार्ड नं . 07 लाल खदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर 02 महेन्द्र पासी पिता चंद्रबली उम्र 50 वर्ष लालखदान महमन रोड थाना तोरवा , को धारा 302,376,34(4 ,6) ,पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
संयुक्त पुलिस टीम थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक परिवेश तिवारी , कलीम खान , उपनिरीक्षक मनोज नायक हृदय पटेल .भरत राठौर . शोभित , संगीता नेताम आर . बलबीर नरेन्द्र ध्रुव रौनक पाँडे , अविनाश कष्यप देवेन्द्र दुबे साहेब अली सत्य प्रकाश पाटले रोहित पाटले एवं समस्त तोरवा पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही