Breaking News

लंबे समय से फरार कुख्यात मवेशी तस्कर गिरफ्तार भथरी गांव में चल रहा था तस्करी का साम्रज्य

लंबे समय से फरार कुख्यात मवेशी तस्कर गिरफ्तार  भथरी गांव में चल रहा था तस्करी का साम्रज्य

मुंगेली:- थाना जरहागांव क्षेत्र के गाम भथरी के कुख्यात मवेश तस्कर अभिलाष कुमार उर्फ चिन्टू डेनियल , अविकास उर्फ मिन्टू डेनियल एवं ट्रक चा लक के द्वारा कृषि योग्य बछड़ा बैल एवं गाय का तस्करी काफी समय से  अन्य राज्य में किया जा रहा था कि घटना दिनांक 23.04.21 को उपरोक्त आरोपीगणों के खिलाफ थाना जरहागांव पुलिस द्वारा अपराध क 0 83/21 धारा -क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ( 1 ) ( घ ) छ ग . कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 , 6 , 10 कायम किया गया था । जिस समय आरोपीगण फरार हो गये थे एवं इस बीच आरोपीगण लुक छिपकर पुनः मवेशी तस्करी में लिप्त हो गये थे तथा दिनांक 29.05.21 को पुनः चिन्टू डेनियल एवं मुकेश कुमार निर्मलकर के द्वारा  मवेशी तस्करी की सुचना पर रेड कार्यवाही कर उनके खिलाफ धारा  क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ( 1 ) ( घ ) छ.ग. , कृषक पुशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 , 6 , 10 कायम किया गया था जिस दौरान ट्रक ड्रायवर मुकेश कुमार निर्मलकर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था एवं चिन्टू डेनियल पुनः फरार हो गया था । उक्त घटना दिनांक से आरोपीगण लगातार फरार थे और अपनी पहचान छिपाकर जगह बदल बदल चर रह रहे थे जिनका पता तलश लगतार किया जा रहा था कि आज दिनांक 05.07.21 के प्रातः जरीये मुखबीर सुचना मिली कि चिन्टू डेनियल एवं मिन्टू डेनियल अपने गांव भथरी के मुर्गी फार्म मे छिपे हुये है । सूचना से पुलिस अधीक्षक डी . आर . आंचला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनी , एस.डी.ओ.पी. साधना सिंह को अवगत कराकर दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा के  नेतृत्व मे सालिक राम राजपूत , सुशात पाण्डेय , अनिल यादव , राजू साहू , विरेन्द्र राजपूत एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राम भथरी पहुंचकर घेरा बंदी किया गया पुलिस को देखकर आरोपीगण अलग अलग दिशा में भागने लगे जिन्हे दौड़ा कर पकड़ा गया । इस दौरान एक अन्य आरोपी आशोक श्रीवास पिता पंचराम श्रीवास  तखतपुर भी आरोपीयों के साथ पकड़ा गया । जिनसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये जिन्हे दोनो मामलों मे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है 

 उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जरहागांव  भुपेन्द्र सिंह चन्द्रा जिसमे सहायक  निरीक्षक एस . आर . राजपूत आरक्षक  अनिल यादव , आर – राजू साहू , आर सुशत पाण्डेय आर  विरेन्द्र राजपूत। का सराहनीय योगदान रहा ,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …