Breaking News

चोरी के हीरे बिक्री करने वालों पर थाना सिविल लाईन की कार्यवाही ।

छःग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट 7389105897

चोरी के हीरे  बिक्री  करने वालों पर थाना सिविल लाईन की कार्यवाही ।

 बिलासपुर – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हीरे 17 नग वजनी करीबन 80 सेन्ट किमती 72000 रूपये किया गया जप्त । मामले में 02 आरोपी को किया गया गिरफतार । आरोपीयों द्वारा चोरी के हीरों को खपाने के फिराक में कर रहे थे ग्रहक की तलाश । मुजफ्फरपुर उ 0 प्र 0 से आता था चोरी के हीरे । आरोपी का नाम पता : 01 , प्रवीण राय पिता बेदीलाला राय उम्र 30 साल निवासी सतनामी पारा , कोटमीसोनार जिला जांजगीर चांपा 02 मनोज कुमार सारथी पिता लक्ष्मण प्रसाद सारथी उम्र 35 साल निवासी कस्तुरबानगर थाना सिविल लाईन –00 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिले में घटित हो रहे चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था । दिनांक 04/07/2021 को मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी 0 सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम बनाकर उनि संजय बरेठ के हमराह आर -1027,1236,1023,534 के जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुए थे कि 02 लोग चोरी के हीरे को रखकर बिकी करने के फिराक में मदिर चौक के पास घुम रहे है । कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहान 01 समर बोरकर 02 संकल्प राठौर को धारा 160 जाफौ का नोटिस देकर तलब कर हमराह साथ लेकर मुखबीर के बताये निशानदेही पर मदिर चौक में घेरा बंदी कर संदेही 01 , प्रवीण राय पिता बेदीलाला राय उम्र 30 साल निवासी सतनामी पारा कोटमीसोनार जिला जांजगीर चांपा 02 मनोज कुमार सारथी पिता लक्ष्मण प्रसाद सारथी उम्र 35 साल निवासी कस्तुरबानगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर को पकडा गया जिनसे पूछताछ कर प्रवीण राय का ममोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें बताये कि 17 नग छोटे साइज के हीरे को एक व्यक्ति से लेना जिसमें से 07 नग हीरा को मनोज कुमार सारथी को देना एवं 10 नग को स्वयं रख कर दोनों बिक्री करने हेतु हीरे को रखकर ग्राहक का तलास करना बताये हीरों को पहचान व वजन कराया गया जो कुल 17 नग का वजन 80 सेन्ट व उक्त धातु का हीरा का होना एवं अनुमानित मूल्य 72000 रूपये का होना बताये जिनसे प्रमाण पत्र लिया जाकर उक्त संदेहीयों को हीरे को रखने व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफी का नोटिस जारी कर तामिल कराया जिसमें कोई दस्तावेज नहीं होना संदेहीयों द्वारा लिखित में दिया गया । बाद उक्त 17 नग हीरा चोरी का होना माकूल पाये जाने आरोपी 01 प्रवीण राय 10 नग हीरे जैसा चमकदार धातू छोटे साइज के एवं आरोपी 02 मनोज कुमार सारथी से 07 नग हीरे जैसा चमकदार थातू छोटे साइज के जुमला किमती 72000 रु को पेश करने पर पृथक – पृथक गवाहो के समक्ष मुताबित जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । प्रकरण में आरोपीयों के खिलाफ अपराध सदर धारा सबूत पाये जाने से विधिवत् कायमी समय में धरा 41 (1-4)   के तहत गिरफ्तार  कर न्यालय पेश किया गया

उपरोक्त कार्यवाही में – निरी  सुरेन्द्र स्वर्णकार , संजय बरेठ , मनोज पटेल ,  अरविन्द सिंग ,  कुवर साय पैकरा , प्अरविन्द तिग्गा , संजीव जांगडे ,जय साहू , विकास यादव , देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …