छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
सोशल मिडिया ( व्हाटसअप ) पर देशी कट्टा हाथ में लेकर लहराते हुये दिखाई देने वाले 01 आरोपी व 01 अपचारी बालक के विरूद्ध सिरगटटी पुलिस ने की आम्र्स एक्ट की कार्यवाही ।
आरोपी के कब्जे से लोहे का 01 नग देशी कटटा अपचारी बालक के कब्जे से 01 नग चाकु किया गया जप्त ।
आरोपी को न्यायालय एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह के समक्ष किया गया प्रसत्त
बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 06.07.2021 को सुबह 09:10 बजे ” सोशल मिडिया ( व्हाटसअप ) पर एक व्यक्ति देशी कट्टा हाथ में लेकर लहराते हुये दिखाई दे रहा था जिसकी तस्दीकी एवं पुछताछ थाना सिरगिटटी क्षेत्र में किया गया उक्त व्यक्ति के फोटो को दिखा कर पुछने पर उक्त व्यक्ति का नाम अपचारी बालक के रूप में सामने आया जिसकी तस्दीकी पश्चात उक्त बालक की पतासाजी की गई , लगाये गये मुखबीर की सूचना पर चुचुहियापारा ओव्हर ब्रीज के पास उक्त बालक को हिरासत में लेकर ” सोशल मिडिया ( व्हाटसअप ) पर एक व्यक्ति देशी कट्टा हाथ में लेकर लहराते हुये दिखाई दे रहा था के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि उसके पास पूर्व से लोहे से बना एक देशी कट्टा था उसी की फोटो खींच कर सोसल मिडिया ( इंटाग्राम ) में डाला था उसके बाद वह देशी कट्टा अपने दोस्त मोहम्मद शाहिल उर्फ लल्ला पिता मोहम्मद लतीफ निवासी अन्नपूर्णा कालोनी को रखने एवं बेचने के लिये दे दिया है बताया व अपने पास एक चाकू होना बताया उसके मेमोरण्डम कथनानुसार गवाहों के समक्ष विधिवत कब्जे में लेकर उक्त चाकू जप्त किया गया तथा उसके साथी मोहम्मद शाहिल को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो बताया कि यह देशी कट्टा रखने के लिये अपने दोस्त ने मुझे कुछ दिन पूर्व दिया था जिसे उसके कब्जे से एक नग लोहे का हाथ से बना देशी कट्टा विधिवत बरामद किया गया मोहम्मद शाहिल के कब्जे से बरामद देशी कट्टा च विधि से संघर्षरत बालक से बरामद चाकू के संबंध नोटिस देकर वैधानिक लायसेंस व कागजात रखने व बेचने की मांग की गई जो लिखित में नहीं होना बताये आरोपी मोहम्मद शाहिल से देशी कट्टा व विधि से संघर्षरत चालक से बरामद चाकू को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया । आरोपी मोहम्मद शाहिल व विधि से संघर्षरत बालक का कृत्य धारा 25 , 27 आर्स एक्ट , 34 भादवि का पाये जाने से थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबत कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । प्रकरण में आरोपी मोम्मिद शाहिल एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत गिरफ्तार कर सूचना उनके परिजनों को दी गई बाद आरोपी मोहम्मद शाहिल को माननीय न्यायालय एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह , प्रधान आरक्षक शोभनाथ यादव , अशोक कश्यप , आरक्षक सैययद साजी , बोधुराम कुम्हार , मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही ।