छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
नशे के विरुद्ध तोरवा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
बिलासपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा सभी थाना प्रभारी को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया था तथा अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व निमेष बरैया (कोतवाली) ने भी हिदायत देकर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया था.
जिसके परिपालन मे तोरवा पुलिस ने महमंद लालखदान मे मुखबिर सूचना पर आरोपी ललित वर्मा पिता जीवन वर्मा निवासी महमंद से 120 नग नाइट्राज़ापाम टेबलेट नशीली दवाई जप्त कर उसके विरुद्ध ndps act के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया.
देहात क्षेत्र मे एक एक टेबलेट, इंजेक्शन बेचता था.
साथ ही आरोपी की निशादेही पर बिलासपुर शहर मे नशे का सामान की आदतन बिक्री करने वाले *जतिया तालाब निवासी जरहाभाठा के आदतन दिनेश गेंदले उर्फ़ बुचल्ली पिता धनीराम 30 साल के भी विरुद्ध भी विधिवत कार्यवाही किया जा रहा हैं .
आदतन बिक्री करने वाले को भी तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया.उसके विरुद्ध पृथक से प्रकरण दर्ज़ कर कार्यवाही किया जा रहा हैं.पुलिस टीम…तोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ सउनि दादुरैया ठाकुर,प्र आर शोभित कैवर्त्य,आर अश्वनी पटेल, आर लक्ष्मी कश्यप पेट्रोलिंग टीम के साथ शामिल रहे.
ISB24NEWS Online News Portal

