बीते डेढ वर्षों के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कर्तव्यो के उचित निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही के विरोध में ध्यान आकृष्ट करने भाजपा पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बीते डेढ वर्षों के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कर्तव्यो के उचित निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही के विरोध में ध्यान आकृष्ट करने भाजपा पार्षदों ने  सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

तख़तपुर; –  भाजपा पार्षदों ने समस्या को गिनाते  हुए ज्ञापन  में बताया कि नगर पालिका तखतपुर में आपका प्रशासनिक अध्यक्ष के रूप में डेढ वर्ष से भी अधिक समय व्यतीत हो गया है किंतु शासी अध्यक्ष के रूप में निकाय की जो भूमिका होनी चाहिये वह दुर तक दिखाई नही पड़ रही है । परिणामस्वरूप नगरवासी बुनियादी एवं मौलिक सुविधाओं से वंचित है । जिसका एकमात्र कारण निकाय अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन नही किया जाना है

     भाजपा पार्षदों ने इन मुद्दों पर सौपा ज्ञापन

शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को किस्त भुगतान में विलंब , भयोदोहन , किस्त के एवज में वसूली का मामला संज्ञान में आने के उपरांत भी कार्यवाही के बजाय दोषियों को संरक्षण एवं प्रोत्साहन दिया जाना , पालिका अध्यक्ष के रूप में नैतिकता के विरूद्ध है तथा 8 माह से राशि का भुगतान नहीं होने के बाद भी अपेक्षित निर्णय एवं कार्यवाही नही किया जाना निकाय में ‘ अंधेर नगरी चौपट राजा , टके सेर भाजी टके सेर खाजा ‘ जैसी स्थिती चरितार्थ हो रही है ।  नगर में मिशन क्लीन सिटी योजना संचालित होने तथा डोर टु डोर कचडा कलेक्शन के बाद भी प्रायः सभी नालीयां एवं सड़के , कचडो व मलबो से अटा पडा रहना तथा बार बार मांग के बाद भी समुचित निराकरण नही किया जाना । तथापि आपके द्वारा न तो पीआईसी न ही परिषद में इस बाबत विषय लाकर अपेक्षित समाधान का प्रयास किया गया है ।. 02 माह के नियमित अंतराल में होने वाली परिषद की बैठक जिसमे निर्वाचित पार्षदो की समस्त कार्यशक्ति वेष्ठित होती है , आपके अध्यक्षीय कार्यकाल में अब तक 09 बैठके होनी थी कितु मात्र 01 बैठक कर जनप्रतिनिधियों को अपने वार्ड की समस्याओ के निराकरण एवं मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध कराने के अधिकार से वंचित किया गया है । माह पूर्व नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा के सम्मेलन में निर्णय पारित होने जैसे 14.17 लाख रूपये का एलईडी लाइट कय करने के बाद भी 01 नग भी विद्युत बल्फ की फ्री खरीदी न होना , 02 करोड़ की राशि शासन द्वारा निकाय को प्राप्त होने के बाद भी विकास कार्य आरंभ नही होना , प्रस्ताव पारित होने के बाद भी 150 हितग्राहियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जाना , 18 माह से लंबित 50 से भी अधिक भवन , दुकानो का नामांतरण नही किया जाना , प्रस्ताव पारित होने के बाद भी जरूरतमंदों को जातिप्रमाण पत्र जारी से वंचित किया जाना , निःशुल्क के बजाय 02 से 03 हजार रूपये घूस लेकर जारी किये जा रहे राशन कार्ड में मौन स्वीकृति , परमेश्वरी गार्डन की नियमित सफाई की उपयुक्त व्यवस्था न कर पाना आपकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खडा कर रहा है ।. आपके अध्यक्षीय कार्यकाल के डेढ वर्ष बीत चुका है किंतु आप निकाय एवं नगर के प्रथम व्यक्ति होने के नाते न तो कार्यालय में उपलब्ध रहते है और न ही जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु स्थान एवं समय अधिसूचित किया गया है , जिससे जनता के प्रति गैर जवाबदार होने का आरोप प्रमाणित हो रहा है । तत्संबंध में स्थिति स्पष्ट हो । सये  िलये उपलनाम नगर के बुनियादी सुविधा , गरीब एवं आम जन के हितो से जुड़े उपरोक्त बिन्दुओ पर 03 दिवस के भीतर उचित निराकरण की दिशा में सार्थक प्रयास बाबत् आवश्क कार्यवाही  नही करने व जनहित की उपेक्षा बरकरार रहने की स्थिती में भाजपा पार्षद दल द्वारा चरण बद्ध आंदोलन किया जावेगा तथा इस दौरान उत्पन्न होने वाले अप्रिय स्थिति के लिये प्रशासन एवं आप स्वयं जवाबदार होंगे । इस दौरान पार्षद ईश्वर देवांगन,पार्षद नैन लाल साहू,पार्षद शिव देवांगन ,पार्षद कोमल सिंह ठाकुर,पार्षद  प्रतिनिधि कांशी देवांगन,मुन्ना साहू, नरेंद्र रात्रे मौजूद रहे।

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …