नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतरराज्यीय सटोरिये गैंग पर बड़ी कार्यवाही

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

नवपदस्थ  पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतरराज्यीय

सटोरिये गैंग पर बड़ी कार्यवाही

06 आरोपी 457300 रुपये के साथ गिरफ्तार

नगद समेत एक महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार और एक बुलेट,06 मोबाईल जुमला कीमत 14  लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जप्त

12 से अधिक पुलिस कर्मी लगातार 06 घण्टे से बारीकी से आरोपियों पर नजर रखे हुए थे

 बिलसपुए:- पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  दीपक झा के द्वारा शहर के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जाएगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर उमेश कश्यप सी एस पी कोतवाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निमेष बरैया के पर्यवेक्षण में सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित कर नया बस स्टैंड उदय होटल के पास रेड कार्यवाही किया गया जहां एक महाराष्ट्र पासिंग कार में मोबाईल व सट्टा पट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगाते हुए 06 आरोपी मीले जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से 4 लाख 57 हजार 3 सौ रुपये जप्त की गई साथ ही एक महराष्ट्र पासिंग कार और एक मोबाईल समेत 14 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ती जप्त की गई

       सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया,,जीवन जायसवाल,, गुलाब पटेल प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप,  शोभनाथ यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी,बोधु राम सैय्यद साज़िद,,अफाक खान धनराज कुम्भकार की सराहनीय भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …