छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389195897
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
बिलासपुर :-पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व निमेष बरैया ‘कोतवाली ‘ के निर्देश के परिपालन मे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी हैं.बुधवारी बाजार मे संदेही द्वारा आपत्तिजनक चाकू रखे हुए होने की मुखबिर सूचना पर तत्काल पहुंचकर तोरवा पुलिस ने रेड करके घेराबंदी करके आरोपी *किशन बजाज उर्फ़ किशन सिंधी पिता गोधुमल बजाज 57 साल सरकंडा को रंगे हाथो आपत्तिजनक चाकू के साथ जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया हैं.
उसके विरुद्ध 25 arms act के तहत कार्यवाही किया गया.आरोपी स्वयं सट्टा जैसे अवैध कार्य मे भी संलिप्त रहता हैं.
कार्यवाही मे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के साथ प्र आर विष्णु साहू , आर गोविन्द शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.