अवैध मादक पदार्थ गाजा , शराब बेचने वालों की आई शामत,,पुलिस ने किया आरोपियो को गिरफ्तार

,छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

अवैध मादक पदार्थ गाजा , शराब बेचने वालों की आई शामत,,पुलिस ने किया आरोपियो  को गिरफ्तार

कोटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी एवं 20 लीटर हांथ भटठी का बना महुआ शराब के साथ 03 आरोपी कोटा पुलिस के गिरफ्त : –

बिलासपुर:- बिलासपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक  दिपक झा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब , जुआ , सट्टा की कार्यवाही का निर्देश दिये गये , जिसके परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा  रश्मित कौर चावला के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोटा उप निरीक्षक दिनेश चन्द्रा के द्वारा थाना कोटा में पदस्थ स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय करते हुए जरिये मुखबीर सूचना पर आरोपी राम कुमार मरायी पिता स्व ० डेलूराम मरावी उम्र 45 वर्ष सा , सुदनपारा कोटा के कब्जे से मादक पदाथ गांजा 01.200 किलोग्राम कीमती 7500 रू जप्त कर अपराध क्रमांक 475/21 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही किया गया इसी प्रकार

आरोपी ( 1 ) रोहित मरावी पिता संतोष मरावी उम्र 19 वर्ष सा . सुदनपारा कोटा के कब्जे से हाथभट्ठी का बना हुआ अवैध महुआ शराब 10 लीटर की प्लास्टिक डिब्बा में रखे 7 लीटर जपा कर आप.क. 473/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट , आरोपी ( 2 ) योगेश कुमार पिता राजकुमार राजपूत उमा पर्ष साकिन करगीखुर्द के कब्जे से हाथभट्ठी का बना हुआ अवैध महुआ शराब 7 लीटर जप्त कर अप.क , 474/21 धारा 6 ( 2 ) आबकारी एक्ट , आरोपी ( 3 ) मंगल सिंह राजपूत पिता हरि सिंह राजपूत 36 साल सा . करगीखुर्द के कब्जे से हाथभट्ठी का बना हुआ अवैध महुआ शराब 8 लीटर जप्त कर आप.क. 475/21 धारा 302 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …