छःग ब्यूरो चीफ पी बर्नेट 7389105897
कलेक्टर वंसत को की पूज्य सतगुरू श्री वासुदेव आत्मोत्थान न्यास शिवपुर मुंगेली द्वारा ऑक्सीजन कंसन्टेनटर पोर्टेबल मशीन भेंट
मुंगेेली// नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु जिले के कई सामाजिक संगठनों और समाज सेवकों द्वारा मुक्त हस्त से दान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत को आज जिला कलेक्टोरेट स्थित उनके चेम्बर में पूज्य सतगुरू श्री वासुदेव आत्मोत्थान न्यास शिवपुर मुंगेली द्वारा 1 नग ऑक्सीजन कंसन्टेªटर पोर्टेबल मशीन भेंट की। कलेक्टर वसंत ने ऑक्सीजन कंसन्टेªटर पोर्टेबल मशीन प्रदान करने पर पूज्य सतगुरू श्री वासुदेव आत्मोत्थान न्यास शिवपुर मुंगेली को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर वसंत ने बताया कि आॅक्सीजन कंसन्टेªटर मशीन को जिला चिकित्सालय को प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि आॅक्सीजन कंसन्टेªटर, आॅक्सीजन का सस्ता, सुविधाजनक और ज्यादा सुरक्षित विकल्प है। आॅक्सीजन कंसन्टेªटर घर की हवा से ही आॅक्सीजन बनाने वाली मशीन है। इस मशीन से घर में आइसोलेट गंभीर संक्रमितों को आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकता है। यह मशीन हवा से नाईट्रोजन को अलग करता है और आॅक्सीजन की अधिकता वाली गैस को बाहर निकालता है। जिसका इस्तेमाल आॅक्सीजन की जरूरत वाले मरीज कर सकते है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डी. एस राय (रिटायर्ड आई ए एस), मेडिकल काॅलेज रीवा (मध्यप्रदेश) के प्रोफेसर डाॅ. चंद्रा रजक, शहडोल (मध्यप्रदेश) के एव्होकेट अमरीश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आनंद मांझी उपस्थित थे।