छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
.36 घण्डे के अंदर चोरी पकडाया तीनों आरोपियों से 283500 / रु . हुये बरामद आरोपियो के खिलाफ 57 , 380 , 34 तहत कार्यवाही किया गया
आरोपी : 01 , अभिषेक शर्मा पिता शंकर लाल शर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन कुरियारी दाना शिवरीनारायण जिला जाजगीर चांपा छ.ग. हाल मु . लीलागर पेट्रोल पंम चिल्हाटी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ.ग. एवं दो अन्य अपचारी बालक संलिप्त
बिलासपुर;- थानां पचपेड़ी से मिली जानकारी के अनुसार अमित तिवारी पिता आर के तिवारी साकिन रामाग्रीन सिटी , खमतराई सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा दिनांक 19.07.2021 को थाना उपस्थित आकर लीलागर पेट्रोल पंप लोही के लाकर को तोडकर उसने रखें 4,00000 / – रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्ट पश्चात पुलिस मौके पर मान , अति . पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित झा .. द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घटना का बारिकी से निरीक्षण किया तथा मान . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार आरोपी के पतासाजी हेतु लगातार मुखबीर सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल लीलागर पेट्रोल पंप तथा आस – पास के गांव चिल्हाटी , चिस्दा , जोधरा में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज तथा संदेहियों का सी.डी.आर. , टावर डम्प के आधार पर आरोपियों का पतासाजी करने का लगातार प्रयास किया गया इसी बीच दिनांक 21.07.2021 को जरिये मुखईर सूचना मिला कि पेट्रोल पंप में काम करने वाला मैनेजर अभिषेक शर्मा तथा एक अन्य कर्मचारी तथा एक अपचारी बालक कुल तीन लोग मिलकर घटना को अंजाम दिये है । थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत के द्वारा उक्त व्यक्तियों को कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना कारित करना कबूज किये उक्त आरोपियों से कुल 283500 / – रूपये बरामद किया गया शेष राशि आरोपियों द्वारा खत कर दिया गया ।
उक्त आरोपियों को आज दिनांक 22.07.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है