चांदी का सिक्का और बिस्किट चोरी करने वाले चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

थाना बिल्हा की त्वरित कार्यवाही • अपराध कायमी के चंद घण्टे बाद चोरी गये माल किया गया बरामद

एक आरोपी एवं दो विधि का उल्लघन करने वाले बालक को किया गया गिरफ्तार

नाम आरोपी : 1.दुर्गेश कुमार चौहान पिता मुकेश चौहान उम्र 19 वर्ष सा . बिल्हा 2 विधि का उल्लघंन करने वाला बालक 3. विधि का उल्लघंन करने वाला बालक संलिप्त रहे आरोपीयो के खिअफ़ धारा 457,380,34

बिलासपुर:-मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.07.2021 को प्रार्थी प्रकाश बिंदल पिता स्व , केशव प्रसाद बिंदल उम्र 47 वर्ष सा . बिल्हा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.07.2021 के शाम करीब 06.00 बजे अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने अपने घर का ताला लगाकर भिलाई चला गया था उसी दौरान कोई अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोडकर घर के अंदर आलमारी में रखे चांदी का बिस्कीट , चांदी का सिक्का और नगद 5000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर एवं  अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा व नगर पुलिस अधीक्षक चक्करभाठा बिलासपुर सृष्टि चन्द्राकर के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल द्वारा आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम गठित किया गया बिल्हा पुलिस टीम के द्वारा के द्वारा लगन एवं मेहनत से आरोपी एवं दो विधि का उल्लघन करने वाले बालको से पुछताछ कर चंद घण्टे में ही चोरी गये मशरूका को जप्त कर आरोपी एवं विधि का उल्लघन करने वाले बालको को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल शीतला प्रसाद त्रिपाठी प्र.आर. COG ( नरेश बड़ा , अनिल साहू आरक्षक रमेश यादव , शशीकांत जायसवाल , नरेश कुमार सुनील सुर्यवंशी डा.प्रभाकर सिंह विकास अंचल , भागवत यादव एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …