छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
पारिवारिक विवाद के चलते पत्निहन्ता हत्यारे पति को रिपोर्ट के घंटे भर मे ही तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिलासपुर:- पुलिस अधीक्षक , दीपक झा ने सभी थाना प्रभारियों को गंभीर अपराध होने पर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया हैं, इसी के परिपालन मे तोरवा पुलिस ने अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, निमेष बरैया के मार्गदर्शन मे पारिवारिक विवाद के चलते पति द्वारा अपनी पत्नी पर किये गए प्राणघातक हमले क़ी सूचना के बाद आरोपी को बरामद कर लिया ,परिजनों के सामने ही 22.7.21 को सुबह करीब 3 बजे पति राजेंद्र महिलांगे को पत्नी ममता महिलागे 30 वर्षीय ने घर मे विवाद करके गाली गलौच करने तथा अभद्र व्यवहार करने से मना किया था, जिससे आरोपी राजेंद्र ने पत्नी ममता को घऱ मे रखे गैती से ही वार कर दिया, जिससे उसके सिर, नाक, मुँह मे चोट आया, खून निकलने लगा.तत्काल परिजनों ने 108 क़ी मदद से आहता ममता को सिम्स मे भर्ती कराया,तोरवा पुलिस शाम को सिम्स से अस्पताली मेमो मिलने पर तत्काल सिम्स पहुंची. परिजनों से आरोपी पति क़ी कृत्य क़ी जानकारी मिली. बिना समय गवाएं गंभीरता से कार्यवाही करते हुए तोरवा पुलिस ने रिपोर्ट के महज 1 घंटे के भितर ही रेड करके घेराबंदी से आरोपी राजेंद्र महिलागे 35 साल निवासी दोमुहानी को बरामद कर किया घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त गैती हत्थे के साथ,कपडे खून से सने, खून आलूदा मिट्टी तथा साक्ष्य को एकत्रित किया.आहता ममता क़ी ईलाज दौरान सिम्स अस्पताल मे फ़ौत हो गई.प्रकरण मे 307 भादवि के साथ 302 भादवि जोड़कर अग्रिम कार्यवाही आरोपी पति राजेंद्र महिलागे के विरुद्ध तोरवा पुलिस द्वारा क़ी गई .
कार्यवाही मे निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ उप निरी. हृदय शंकर पटेल,स उ नि दादुरैया ठाकुर,प्र आर विष्णु साहू, आर गोविन्द शर्मा, साहेब अली ने योगदान दिया.