यातायात एवं सुरक्षा के सम्बंध में पुलिस व व्यपारियों की बैठक

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

यातायात एवं सुरक्षा के सम्बंध में पुलिस व व्यपारियों की बैठक

बिलासपुर:- पुलिस  बिलासपुर  दीपक कुमार झा महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में एवं सी0एस0पी0 कोतवाली  नीलेश कुमार बरैया के हमराह यातायात कोतवाली प्रभारी निरी0 अरविंद किशोर खलखो एवं थाना प्रभारी कोतवाली शीतल सिदार शहर क्षेत्र के गोल बाजार, सादर बाजार, तेली पारा रोड, शनिचरी बाजर, गांधी चौक, के व्यापरियों की आज मीटिंग बिलासागुडी सभागार में सुचारु रूप से यातायात व्योस्था हेतु , मीटिंग आयोजित की गई थी मीटिंग में सदर बाज़ार क्षेत्र में, गोल बजार मे अतिक्रमण करने वालों पर चेतावनी देकर, कड़ी कार्रवाही करने, फूट पाथ मे लगने वाले संडे बाजार को बंद कर लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय मैदान में कराने , शहर के अप्रोच रोड़ को खाली करने, cims के रोड किनारे, कोतवाली थाने के सामने फ़ूट path मे लगने वाले ठेले को हटाने / बृहस्पति बाजर के सामने लगने वाले ठेलों को मिशन स्कूल के उपलब्ध मैदान में लगवाने, पार्किंग स्थाल को कब्जा न करने, दुकान के सामने ठेला गुमटी न लगाने, दुकान का समान अपनी निर्धारित सीमा तक लगाने, दुकान के सामने स्टैंड बोर्ड न लगाने, दुकान बंद रहने पर किसी अन्य को कोई भी कोई भी दुकान लगाने न देने, शनिचरी के पास लगने वाले ठेलों को चौपाटी में लगवाने ठेला संचालित करने वालों का चरित्र सत्यापन करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.।

मीटिंग में नगर निगम जोन कमिश्नर zone क्रमांक 05 श्री प्रवीण शर्मा एव निगम के अधिकारि कर्मचारी सहित कुल 30 सम्मानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे – राजू सलूजा-सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष बिलासपुर सचिव – अनिल गुप्ता, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष- मोहन पांडे, गोल बाजार संघ अध्यक्ष-शांतनु सराफ, बर्तन  व्यापारी संघ एव अन्य  उपस्थित थे.यातायात संबधित मीटिंग में कोतवाली के निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो के हमराह ,  प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक अमर सिंह चौहान , डी सिंह, आरक्षक पुनीत साहू, आरक्षक परमेश्वर ठाकुर , सक्रिय रहे।*

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …