छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफतार आरोपी द्वारा नाबालिक को , बहला – फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया था
, आरोपी शादी का झूठी दिलासा देकर बनाया नाबालिक से कई बार संबध »
आरोपी नाबालिक को अहमदाबाद गुजरात मे छोडकर भागा चकरभाठा पुलिस के द्वारा नाबालिक को चाईल्ड लाईन , अहमदाबाद गुजरात मे जाकर किया बरामद
बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक दीपक झा , अति.पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप , के द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधो , एवं गुम हुये बालक / बालिकाओं को तत्काल बरामद कर निराकरण करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारी , समस्त थाना / चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है जिसके पश्चात बिलासपुर जिले मे गुम बालक / बालिकाओं को तत्काल पतातलास कर बरामद करने हेतु दिनांक -05.08.2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य मे थाना चकरभाठा मे दिनांक -23.06.21 के रात्रि 21:00 बजे एक नाबालिक को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला – फुसलाकर भगाकर ले जाने की सूचना पर थाना चकरभाठा मे दिनांक 28.06.21 को गुम इंसान कायम करते हुये अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पृथक से धारा -363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि नाबालिक लडकी अहमदाबाद गुजरात मे है जिसपर श् नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा , सृष्टि चद्रांकर के मार्गदर्शन पर निरीक्षक सुखनंदन पटेल के द्वारा तत्काल नाबालिक लडकी को बरामद करने हेतु एक पुलिस टीम अहमदाबाद गुजरात के लिए रवाना किया गया । जहां नाबालिक बच्ची को आरोपी द्वारा गुजराज अहमदाबाद मे छोडकर भाग गया जिसके बाद नाबालिक लडकी को बरामद कर थाना लाकर धारा -164 जाफौ के तहत न्यायालय से कथन कराया नाबालिक लडकी द्वारा अपने कथन मे सूरज जांगडे निवासी ग्राम कुटेला मस्तुरी के द्वारा बहला – फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले जाना एवं उनके इच्छा के विरूद्ध बलपूर्वक शाररिक संबंध स्थापित करना बतायी है जिसके पश्चात नाबालिक का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया जिसमे डाक्टर साहब द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार होना पुष्टि किये है जिससे प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा -366.376 भादवि एवं 4.6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई । मुखबिर के सूचना पर आरोपी सूरज जांगडे पिता फागुराम जांगडे उम्र -24 साल निवासी कुटेला थाना मस्तुरी को घेरा बंदी कर पकडकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुखनंदन पटेल , उप.निरी . जगदीश सिंह ठाकुर , प्रआर कमलफुल साहू , आरक्षक विकास राठौर , कन्हैया अंचल , महिला आरक्षक आशा साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही