दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना जिले के नौ दिव्यांग दम्पति को प्रदान किया गया 6 लाख रूपये की राशि

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना

जिले के नौ दिव्यांग दम्पति को प्रदान किया गया 6 लाख रूपये की राशि

मुंगेली //   छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है इस योजना के तहत 40 प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग जनों को विवाह पश्चात प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर  अजीत वसंत के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग मुंगेली द्वारा नौ दिव्यांग दम्पति को 6  लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। इनमें तहसील लोरमी के ग्राम लालसायकापा के मूक-बधीर श्री देवेन्द्र कुमार जोशी और श्रीमति जामुन जोशी को 50 हजार, ग्राम बिजराकापा कला के अस्थि-बाधित श्रीमति भारती जायसवाल और  मुकेश जायसवाल को 50 हजार, नगर पंचायत पथरिया के अस्थि-बाधित  हबीब खान एवं श्रीमति यास्मीन बानो को 50 हजार, तहसील पथरिया के ग्राम पेण्ड्री के दृष्टि-बाधित श्री परसू राम साहू एवं श्रीमति मनीषा साहू को 50 हजार, नगर पंचायत लोरमी के अस्थि-बाधित  जितेन्द्र कुमार एवं श्रीमति निकिता को 50 हजार और तहसील पथरिया के ग्राम बिदबिदा के अस्थि-बाधित श्रीमति आशा बरगाह एवं श्री सूर्यभान सिंह को 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। इसी तरह तहसील लोरमी के ग्राम सरईपतेरा के अस्थि-बाधित  अनिल कुमार साहू एवं श्रीमति रजनी साहू, ग्राम कोदवा मंहत के अस्थि-बाधित  दुर्गेश कुमार एवं श्रीमति सुषमा जायसवाल और ग्राम केस्तरपुर के अस्थि-बाधित  चन्द्रशेखर जांगडे एवं श्रीमति गंगा डहरिया को क्रमशः एक-एक लाख रूपये की राशि प्रदान की गई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …