छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर:- छत्तीसगढ़ सरकार भुपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सभी जिलों एवं ब्लॉकों में कक्षा पहली से 12 तक संचालित की जा रही है. जिसमे अनेक गरीब बच्चो को भी स्थान मिला बतादे की इस विद्यालय की कॉन्सेप्ट बेहतरीन माना जा रहा है. यदि इसका क्रियांवयन सही तरीके से किया जाए तो यहां अध्यन कर रहे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे,
इसी कॉन्सेप्ट में तख़तपुर नगर के बालक हायर सेकंडरी स्कूल में संचालित की जा रही है,,इसका प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त से जनप्रतिनिधि व पालकों की सहमति से कक्षाएं लगाई जाएगी,, जिनके मद्देनजर एसडीएम आनन्द रूप तिवारी ने स्वामी आत्मनन्द अंग्रेजी स्कूल भवन का जायज़ा लिया तथा बैठक ब्यबस्था, शिक्षकों,मूल- भूत सुविधाएं के बारे में प्राचार्य हेमलता पांडेय व बीईओ आर के अंचल से जानकारी प्राप्त कर गाइड लाइन के परिपालन करते हुवे कक्षाएं लगाने की बात कही
इस अवसर पर एसडीएम आनंद रूप तिवारी, सीएमओ शीतल चंद्रवंसी ,ब्लाक शिक्षा अधिकारी आर के अंचल, प्राचार्य हेमलता पांडेय,शिक्षक श्रीकांत मिश्र, शिक्षक मनोज पवार,शिक्षक संजय ठाकुर,शिक्षक आर बी कश्यप, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास पार्षद लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित रहे