पुलिस को मिली बसी सफलता,,मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश सिविल लाइन पुलिस को मिली बसी सफलता

बिलासपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की 10 मो.सा. जपा जप्त 02 मोटर सायकल पर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध ।

 आरोपीयो का नाम – 1 दीपू कौशिक पिता ज्वाला प्रसाद कौशिक एम 21 साल साधिन चोरमदती कला थाना सकरी जिला बिलासपुर 2 सोमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 24 साल साकिम नेवसा नवा तालाबपाश धामा परामपुरजिला बिलासपुर 3 शिव डहरिया उर्फ पप्पू पिता शंभू उहरिया उम्र 24 साल साकिन कुम्हारपारा जहाभाग धाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 4 खरीदार सूरज माथूर पिता गौतम माथूर उम्र 19 साल साकिन बसे फूलवारी जैतखाम को पार थाना लालपुर जिला मुंगेली हाल मुकाम कुम्हारपारा जरहाभाग

बिलासपुर- मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए परिण पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक थाके द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को वाहन चोरी की शोध पतासाजी कर वाहन चोरों को विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिए थे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश पाश्यप, नगर पुलिसअधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रावे को नेतृत्व में सिविल लाईन पुलिसके द्वारा चोरी हो रहे क्षेत्र में लगातार निगाह रखने एवं सूचना तंत्र सकिय किये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दीपू कौशिक 01 नग मोटर सायकल स्खा हुआ जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर है. इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त संदेशी को घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर आरोपी दीपू कौशिक के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा इसी कम में आरोपी सोमेश कश्यप दीपू कौशिक सूरज माधूर कोपूछताछ किया गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए तिफरा में हुआ रक्तदान शिविर 22यूनिट ब्लड किए एकत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए तिफरा में हुआ रक्तदान शिविर …