Breaking News

बर्तन एव जेवर की सफाई करने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी चढे तखतपुर पुलिस के हत्थे

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बर्तन एव जेवर की सफाई करने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी चढे तखतपुर पुलिस के  हत्थे

       दूसरे प्रान्त के आए ठगों की फर्दाफास

1 , गुझिया महलार पति मनोज महलार उम्र 35 साल निवासी चतरा , थान चतरा , जिला चतरा झारखण्ड

2 , राजू महलार पिता सोमर महलार उम्र 30 साल निवासी चतरा थाना चतरा , जिला चतरा झारखण्ड

तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजली लहरे पति राजेन्द्र लहरे उम्र 42 साल सा . वार्ड क्रमांक 05 तखतपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 01.08.2021 को करीबन 01 बजे वह घर में अकेली थी . उसी दौरान एक अज्ञात महिला घर के बाहर पुराने बर्तन सफाई करने की आवाज लगा रही थी , तथा प्रार्थिया घर के बाहर निकली और अज्ञात महिला प्रार्थिया को बोली की घर में पुराना बर्तन होगा तो दे दो में उसे सफाई करके नया बना दूंगी , जिस पर प्रार्थिया घर के अन्दर से एक स्टील का गंजी लाकर दी . तो अज्ञात महिला द्वारा अपने पास रखे पावडर से गजी को साफ की तो वह नया जैसा दिखने लगा , उसके प्रार्थिया अपने गले में पहने सोने का चैन , एक नग सोने का लॉकेट , एक नग सोने का अगुठी , एक नग चांदी का अंगुठी , तथा एक जोडी चांदी का बिछिया को निकाल कर दे दी , जिसके बाद अज्ञात्त महिला बोली कि घर से एक कटोरी पानी लेकर आ जाओ , तब प्रार्थिया घर के अन्दर पानी लेने गई , जब प्रार्थिया घर से पानी लेकर बाहर आई तो , ठगी करने वाली महिला द्वारा प्रार्थिया से छलपूर्वक एक स्टील का गंजी एवं जेवर लेकर चली गई थी , कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटना की जानकारी  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  दीपक कुमार झा,  अति . पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा  एसडीओपी  रश्मित कौर कोटा को दिया गया , जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष मार्गदर्शन एवं निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर  टीम गठित किया गया , तथा घटनास्थल रवाना होकर , आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया , जिस पर ठगी करने वाली महिला बाहर से आए हुए डेरा लगाकर रहने वालों में से होना पाया गया । टीम द्वारा थाना क्षेत्र के आसपास बाहर से आकर रहने वालों व्यक्तियों तथा डेरा वालों से पूछताछ किया गया जो फुटेज के आधार पर उक्त ठगी करने वाली महिला का पहचान गुडिया महलार को रूप में होना पाया गया । महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहायता से गुडिया से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार की तथा अपराध में राजू महलार का सहयोग होना बताई . गुडिया महलार के बताए अनुसार राजू महलार को गिरप्तार , किया गया । राजू महलार तथा गुडिया महलार से संयुक्त रूप से पूछताछ करने बताए कि ये क्षेत्र में घुम घुम कर लोगों से ठगी कर बर्तन एवं जेवर इकट्ठी करते है तथा पानीपत के किसी अज्ञात व्यक्ति के पास सामान को बेच देते है । गुडिया महलार एवं राजू महलार के कब्जे से ठगी किए गए बर्तन एवं जेवर को बरामद कर जप्त किया गया है एवं गुडिया महलार तथा राजू महलार को  धारा 420 के तहत गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला . थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ,  . संतोष पात्रे , खेमंत पाल ,  शरद साह ,  आकाश निषाद उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …