अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,,कत्ल कर दो भाग में काट कर बोरी मे भरकर छिपा रखा था शव को हत्यारा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

चंद घण्टे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी ।

हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को दो भागों में काट कर बोरी में भरकर दो अलग अलग जगहों में छिपा दिया था । – पूर्व जमीन विवाद के रंजिश पर अकेले पाकर धारदार हथियार से किया हत्या ।

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.08.2021 को प्रार्थी सनमान सिह अगरिया पिता कुवर सिंह अगरिया उम 40 साल साकिन पंडरापथरा चौकी बेलगहना हालमुकाम – बरभाना चौकी बेलगहना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बरभाठा रोड सागौन प्लाट में रोड किनारे किसी व्यक्ति के कमर से पैर वाला कटा हिस्सा एक बोरी के अन्दर भरा है जो सड़ने की बदबू आ रही है । जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर शव को छिपाने की नियत से शरीर को कमर से दो अलग अलग भागों में काटकर बोरी में भरकर फेक दिया है । जिसे खोलकर देखने पर पहने हुये धोती को पहचान किया जो प्रार्थी के पिता कुंवर सिंह का है । जो दिनाक 02.08.2021 को चौकी बेलगहना में दर्ज गुम इसान के रूप में पहचान हुआ । मामले की गभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर  दीपक झा तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण )  रोहित झा को अवगत कराकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा  रश्मीत कौर चावला के निर्देशन में टीम गठन कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु घटनास्थल जाकर निरीक्षण करते हुये संदेही बरभाठा निवासी धुरसिंह पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया , जो पूर्व जमीन विवाद को लेकर अकेले पाकर धारदार हथियार से हत्या करना जुर्म स्वीकार किया व आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त धारादार हथियार लोहें के हसिया को जप्त कर आरोपी के निशादेही पर शव के सिर वाले हिस्से को जगल छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया । मामले में आरोपी को  । धाराव 302,201 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा  गया

आरोपी ,,धुरसिंह पटेल पिता स्व ० चंदन सिंह पटेल उम्र 60 साल साकिन बरभाठा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …