महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार,तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

राजेश सोनी 

महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार,तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

तखतपुर–  एक महिला से छेड़छाड़ करना,अभद्रता करना,रमेश मरावी खैरी निवासी को महंगा पड़ा।महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसे जेल भेजा गया।

तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि नगर के नजदीक एक गांव की महिला ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। महिला का आरोप था कि युवक राह चलते उसे छेड़ता था।फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। युवक की हरकतों से परेशान महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया।

प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की रमेश मरावी निवासी खैरी,फोन लगाकर गंदा गंदा हरकत करता था तो प्रार्थी द्वारा रमेश मरावी को मोबाइल फोन पर गंदी गंदी हरकत करने से मना की,लेकिन वो अपने हरकत से बाज नही आया।प्रार्थी अपने परिवार में घूमने के लिए ग्राम वीजा गई हुई थी उसी दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी को अपने बाइक में लिफ्ट देकर अपने मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स में बैठक कर प्रार्थी को ग्राम वीजा के पास ले गया और अपनी मोटरसाइकिल को जंगल में रोक दिया तथा प्रार्थी के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ किया जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई गयी। रिपोर्ट की सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बिलासपुर तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा को दिया गया मामला महिला संबंधित होने से गंभीरतापूर्वक लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल पहुंचे तथा रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया

कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज संतोष पात्रे रक्षक हेमंत पाल आरक्षक शरद साहू तरुण केसरवानी थाना तखतपुर उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …