छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर पुलिस ने चांदी की जेवरात सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
तख़तपुर:- तख़तपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना मिला कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैंडबतखतपुर के पास चोरी की चांदी का जेवरात एवं मोबाईल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है तत्तकाल थानां प्रभारी मोहन भारद्वाज वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक , अति . पुलिस अधिक्षक ग्रामीण एवं एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तखतपुर एवं टीम द्वारा पुराना बस स्टैण्ड रवाना होकर आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया
चुराई हुई सम्पत्ति :-05 जोडी चांदी का पायल . 01 नग चादी का चाबी गुच्छा , तथा 01 नग वियों कंपनी का मोबाईल जूमला कीमती 34063 रूपए को जप्त कर धारा 41(14)379 के तहत आरोपी प्रिसराज ठाकुर र्पिता प्रमोद ठाकुर उम 24 साल सा . नेवारी थानां मस्तुरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज , संतोष यादव , सुनील यादव , आरक्षक खेमंत पाल , आकाश निषाद , आरक्षक शरद साह , देवेन्द्र साहू थाना तखतपुर उपस्थित रहे