छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
विश्व आदिवासी दिवस
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली जिले के 22 लोगों को मिला व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा
मुंगेली// विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री बघेल ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री बघेल ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने पूरे आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टोरेट स्थित स्वान तथा एनआईसी से जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और जिला पंचायत सदस्य रानू संजय केशरवानी और जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष मीना पाटले, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक डी.के. आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कुमारी शिल्पा सांय, चिप्स के एडीएम सोनम तिवारी सहित विभिन्न वन अधिकार समिति के अध्यक्ष और हितग्राही शामिल हुए।
मुख्यमंत्री बघेल ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास और सस्कृति है। राज्य सरकार आदिवासियों के हित में सदैव निर्णय लेने में तत्पर है। इस मौके पर जिला पंचायत के अध्यक्ष चंद्राकर और जिला पंचायत सदस्य केशरवानी और जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष पाटले ने जिले के लोरमी विकास खण्ड के वनो से आच्छादित ग्राम बिजराकछार के 22 लोगों को 14.900 हेक्टेयर भूमि का व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इनमें श्री इतवारी बैगा को 1.000 हेक्टेयर, दरोगानिन बैगा को 0.500 हेक्टेयर, सूरज बैगा को 0.500 हेक्टेयर, चमरू बैगा को 0.600 हेक्टेयर, रामसिंह बैगा को 0.400 हेक्टेयर, वैसाखू बैगा को 0.800 हेक्टेयर, रायसिंह बैगा को 1.000 हेक्टेयर, चैनसिंह बैगा को 0.800 हेक्टेयर, छन्नू बैगा को 0.400 हेक्टेयर, नामसिंह बैगा को 1.000 हेक्टेयर, सुखदेव बैगा को 0.800 हेक्टेयर, कुवरिया बैगा को 0.600 हेक्टेयर, सियाराम बैगा को 0.600 हेक्टेयर, चंदर बैगा को 1.000 हेक्टेयर, तिहासिंह बैगा को 0.600 हेक्टेयर, अजब सिंह बैगा को 0.600 हेक्टेयर, अमरसिंह बैगा को 0.800 हेक्टेयर, शांति बैगा को 0.600 हेक्टेयर, बज्जोबाई बैगा को 0.200 हेक्टेयर, जोनसिंह बैगा को 0.300 हेक्टेयर और भगत बैगा को 0.800 हेक्टेयर भूमि का वन अधिकार पट्टा प्रदान किया।