राात्रि मे सूनेपन का फायदा उठाकर चाकू मारकर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार । –

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

राात्रि मे सूनेपन का फायदा उठाकर चाकू मारकर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार । –

आरोपीगणों के द्वारा मारपीट करने में उपयोग किया गया चाकू और लूट किये गये 03 नग मोबाईल किमती 45000 रूपये बरामद ।  घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपी गणो की गिरफ्तारी ।

बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  जवाली नाला पुल मे आरोपीगण लक्की यादव , जितेन्द्र अहिरवार उर्फ जीतू .विवेक सारथी उर्फ विक्की एक राय से जवाली नाला पुल से होकर जाने वाले व्यक्ति विक्की साहू पिता अशोक साहू उम्र 26 साल निवासी मोपका बंजारी पारा पुलिस पेट्रोल पंप बिलासपुर से काम समाप्त करके मोटर सायकल से जवाली पुल होते हुए घर जाते समय आरोपीगण रोकर गदी गाली गलौच कर चाकू से मारकर चोट पहुंचाये एवं पाच सौ रूपये नगदी , सेमसंग मोबाईल फोन एवं बीच बचाव करने वाले सौरभ डोडवानी को भी मारपीट कर 2 नग मोबाईल फोन लूटकर ले गया प्रार्थी विक्की साहू की मौखिक रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर मे उपरोक्त आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 224/2021 धारा 394,324 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपीगणो की पतासाजी की जाकर पकडा जाकर घटना प्रयुक्त चाकू बटनदार एवं 03 नग मोबाईल फोन आरोपीगणो से जप्त किया जाकर धारा 25 आस एक्ट जोडा गया आरोपीगणो को गिरफतार किया गया ।

 आरोपी गण:-01. लक्की यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष साकिन करबला कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर । 02 , जितेन्द्र उर्फ जीतू अहिरवार पिता कन्हैया उम्र 23 वर्ष साकिन करबला कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर । 03. विवेक सारथी उर्फ विक्की पिता सुजीत सारथी उम्र 18 वर्ष 06 माह 16 दिन साकिन कुम्हारपारा करबला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर

उपरोक्त कार्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( शहर ) बिलासपुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शीतल सिदार एवं अधीनस्त अधिकारी एच.आर सिदार आरक्षक 1336 छत्रपाल सिंह डहरिया , आशीष कुरे  अजय शर्मा का उपरोक्त कार्यवाही मे सराहनीय भुमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …