हल्दीराम के प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

   बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को मिली सफलता

आधुनिक तरीके से सायबर अपराध करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्त में

हल्दीराम के प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश

मास्टरमाइंड सहित 03आरोपी बिहार से गिरफ्तार,11 नग मोबाइल ,दर्जनों सिम कार्ड ,दो लैपटॉप बैंक के खातों सहित नगदी 30,000 जप्त

गिरोह ने देशभर के विभिन्न राज्य सहित छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सहित रायपुर गरियाबंद देवभोग एवं बस्तर जिले के लोगों को बनाया शिकार

हल्दीराम के अतिरिक्त देश की प्रसिद्ध कंपनियों ’’अमूल दूध’’ ’’ब्रिटानिया बिस्किट’’ ’’हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड’’ सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी

दिगर प्रांत के फर्जी सिम असम कोलकाता पश्चिम बंगाल प्राप्त कर प्रसिद्ध कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर गूगल में डालकर (विज्ञापन देकर) बनाते हैं लोगों को ठगी का शिकार

अनजान लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते एवं पहचान पत्र का करते थे दुरुपयोग*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई ऑपरेशन क्लीन साइबर ने बिहार एवं झारखंड में कैम्प कर लगातार किए गए प्रयासों से मिली नालंदा शेखपुरा एवं इस्लामपुर में कामयाबी

घटना का संक्षिप्त विवरण –

थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर

अपराध क्रमांक 63/2021 धारा 420 भादवि 

दिनांक घटना 18 मार्च 2021

ठगी की रकम ₹265600 

रिपोर्ट दिनांक 21 मार्च 2021

प्रार्थी:- राजेश कुमार अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामअवतार अग्रवाल उम्र उम्र 50 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना तारबहार जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

प्रार्थी का व्यवसाय:- व्यापार विहार में हार्डवेयर शॉप का संचालन

ठगी शिकार होने की वजह:- बिलासपुर में हल्दीराम के नमकीन एवं अन्य उत्पादों की फ्रेंचाइजी लगाने हेतु गूगल में हल्दीराम के संपर्क नंबर फर्जी से बात कर ठगों के झांसे में आने की वजह से।

 बिलासपुर:-दिनांक 18 मार्च 2021 को व्यापार विहार में हार्डवेयर दुकान के संचालक विनोबा नगर निवासी राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं एवं ऑनलाइन समाचारों के क्लासिफाइड विज्ञापनों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि बिलासपुर जिले में नागपुर की प्रतिष्ठित हल्दीराम कंपनी जो की पैक्ड नमकीन एवं अन्य उत्पादों का निर्माण करती है के उत्पादों के विक्रय हेतु बिलासपुर जिले में वितरक की तलाश है जिसके आधार पर प्रार्थी द्वारा क्लासीफाइड विज्ञापन के अतिरिक्त गूगल सर्च इंजन द्वारा हल्दीराम कंपनी के कस्टमर केयर फ्रेंचाइजी केयर के नंबर सर्च कर उन नंबरों पर संपर्क कर बिलासपुर में हल्दीराम के प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी (डीलरशिप) लेने की मंशा जाहिर की गई ।घटना के अगले क्रम में हल्दीराम के कस्टमर के शाखा के संजय शर्मा एवं रोहित अग्रवाल द्वारा वितरण हेतु आवश्यक आवेदन पत्र का प्रारूप ईमेल व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर तथा प्रारूप प्रोफार्मा को भरकर पंजीयन शुल्क ₹25600 जमा करने हेतु उनके द्वारा खाता नंबर दिया गया जिस पर प्रार्थी द्वारा दिए गए प्रारूप को भरकर मय आधार कार्ड सहित अन्य चाहे गए दस्तावेज संलग्न कर एवं ₹25600 आरटीजीएस के माध्यम से स्थानांतरित कर पीएनबी नागपुर के खाते में डाला गया जिस पर उसी दिन 18 माच 2021 को हल्दीराम कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं शिवकिशन के हस्ताक्षर युक्त कंफर्मेशन पत्र प्राप्त हुआ तत्पश्चात एग्रीमेंट बिलिंग तथा प्रोडक्ट डिलीवरी हेतु अलग-अलग खातों में ₹65000 एवं ₹1,75,000 जमा करने पर माल की डिलीवरी करने हेतु प्रोडक्ट की कुल कीमत ₹800000 का 50 प्रतिशत ₹400000 भेजने हेतु कहां गया कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का भौतिक सत्यापन ना करने की वजह से संदेह होने पर नजदीकी थाने में संपर्क किया जहां पर ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी द्वारा तारबाहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) से द्वारा ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान इस तरह के अपराधों की विवेचना हेतु टीम गठित कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा सीएसपी कोतवाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया सीएसपी सिविल लाइन श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में ऑपरेशन बिहार एवं झारखंड प्रारंभ कर प्रकरण से जुड़े विभिन्न बैंक खातों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की गई जिसके आधार पर थाना प्रभारी तारबहार श्री कलीम खान के नेतृत्व में 16 से अधिक सदस्यों की टीम गठित कर बिहार एवं झारखंड रवाना किया गया टीम द्वारा लगातार 16 दिन तक बिहार एवं झारखंड में पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली तथा प्रकरण के प्रमुख मास्टरमाइंड सहित अन्य दो सहयोगियों को धर दबोचा गया जिसके द्वारा घटना कार्य करने की स्वीकारोक्ति करते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावा देवभोग गरियाबंद एवं बस्तर के व्यापारियों को भी अपना शिकार बनाया हैं इसके अतिरिक्त अमूल दूध ब्रिटानिया हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की फ्रेंचाइजी के नाम पर भी देश के अन्य प्रांत के लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किए हैं जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-

01. सागर कुमार पिता मदन मोहन प्रसाद उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम पान की थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार (मास्टरमाइंड)।

कार्य:- पूर्व में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने के दौरान इंटरनेट में विज्ञापन डालने एवं प्रतिष्ठित कंपनियों के पेज की कॉपी कर कस्टमर केयर में फर्जी नंबर डालना सीकर ठगी का कार को बाहर प्रारंभ किया साथ ही इंटरनेट (गूगल) में विभिन्न कंपनियों के फ्रेंचाइजी का विज्ञापन डाल कर फर्जी नंबर डिस्प्ले करवाया जाता है तथा झांसे में आए ग्राहकों को व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से उनसे आधार पेन बैंक अकाउंट एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर कूट रचित फर्जी एग्रीमेंट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर उपलब्ध कराना 

02. रमेश पिता बिरेंद्र कुमार उम्र 28 वर्ष साकिन इस्लामपुर थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार।

कार्य:- सागर एवं पिंटू को विभिन्न बैंकों में खाता खोलकर या अपने जान पहचान वालों को हल्दीराम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनका खाता नंबर एवं एटीएम कार्ड प्राप्त कर उपलब्ध करवाना।

03. पिंटू उर्फ सनातन कुमार पिता अजय प्रसाद उम्र 23 वर्ष ग्राम बरगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार।

कार्य:- सागर द्वारा विभिन्न कंपनियों के फ्रेंचाइजी हेतु दिए गए इंटरनेट (गूगल) पर विज्ञापन में उल्लेखित फर्जी नंबरों पर आने वाले कॉल को रिसीव कर एवं फ्रेंचाइजी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देकर छद्म नाम से कंपनी का डायरेक्टर बताकर सागर से बातचीत करवाना

जप्त सामग्री:– 11 नग मोबाइल मय सिम कार्ड 2 नग लैपटॉप पासबुक सहित 30,000 नगद

टीम में शामिल– निरीक्षक कलीम खान निरीक्षक प्रदीप आर्या, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी उप निरीक्षक सागर पाठक उप निरीक्षक संजय बरेठ उप निरीक्षक मनोज नायक उप निरीक्षक हृदय पटेल सहायक उप निरीक्षक हेमंत आदित्य प्रधान आरक्षक गजेंद्र शर्मा प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप आरक्षण दीपक उपाध्याय नवीन एक्का मुकेश वर्मा धर्मेंद्र साहू विवेक राय तदबीर पोर्ते की भूमिका सराहनीय रही .

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …