छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
चोरी के मामले में तखतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।घटना के 48 घण्टे के अन्तर्गत तखतपुर पुलिस ने आरोपी सहित माल बरामद किया
अपचारी बालक से चोरी का सामान खरीदी करने वाला दुकान संचालक गिरप्तार । –
आरोपी जय प्रकाश साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 26 वर्ष सा . भथरी . एवं अपचारी बालक
तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनीष कुमार पटेल पिता सियाराम पटेल उम्र 29 साल सा . पाठकपारा तखतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17-18.08.2021 के दरमियानी रात बजरंग नगर मेन रोड स्थित उसके मोबाईल दुकान में अज्ञात चोर द्वारा दुकान से मोबाईल टच कॉम्बो , एवं बैटरी चोरी कर ले गया है , तथा पूर्व में भी उसके दुकान से मोबाईल व अन्य सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए थे कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया , जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , एसडीओपी महोदय कोटा , के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तखतपुर मे नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा चेक किया गया जिसके आधार पर एक अपचारी बालक के उपर संदेह होने से अपचारी बालक से पूछताछ किया गया , जिन्होने अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए मोबाईल सामान को नया बस स्टैण्ड स्थित जय मोबाईल दुकान के संचालक को कम दाम में बेचना बताया कि मामले में जय मोबाईल के संचालक द्वारा चोरी का मोबाईल सामान खरीदी करना पाया गया । अपचारी बालक एवं आरोपी जय प्रकाश साहू के बताए अनुसार 02 नग एप्पल आईफोन मोबाईल सहित 07 नग मोबाईल एवं कॉम्बो टच , बैटरी , चार्जर तथा अन्य सामान कीमती करीबन 80 हजार रूपए को जप्त किया गया है तथा चोरी के आरोपी एवं अपचारी बालक को घटना के 48 घण्टे के अन्तर्गत माल बरामद कर गिरप्तार किया गया , आरोपी के खिलाफ धारा 457,380,411 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज , भारत मरकाम , आरक्षक तरूण केशरवानी , ओंकार राजपूत , आकाश निषाद उपस्थित रहें