छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफतार
आरोपी – आकाश भास्कर पिता गिरधारी भास्कर उम्र 22 साल साकिन नगोई थाना तखतपुर जिला बिलासपुर ( छ.ग. )
तख़तपुर:- तख़तपुर पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया दिनांक 24.08.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23.08.2021 के रात्रि 11 . 00 बजे लगभग बाथरूम करने लिए घर के आंगन में निकली थी कि उसी समय आकाश भास्कर निवासी नगोई का आया और इसे अकेले पाकर गलत नियत से इसके मुह को अपने हाथ से दबा घर के घर के अन्दर ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) रोहित झा व एसडीओपी कोटा आशिष आरोरा के मार्गदर्शन में थाना तखतपुर के थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज व उसकी टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर ग्राम नगोई में घेराबंदी कर आरोपी आकाश निषाद को गिरफतार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज , सउनि संतोष पात्रे आरक्षक ओंकार सिंह राजपुत का महत्वपुर्ण भुमिका रहा है ।