छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2022 की पूर्व तैयारी हेतु समस्त
बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर को दी गई प्रशिक्षण
मुंगेली // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2022 की पूर्व तैयारी एवं मतदाता सूची अद्यतन करने के संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली (अ.जा.) के समस्त बी.एल.ओ., एवं सुपरवाईजरो को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में दिया गया। प्रशिक्षण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री आर.के.डी वैष्णव, श्री एकानंद तिवारी और श्री ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, शुद्धिकरण की प्रक्रिया, आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी, नियमों एवं नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन, व एक ही विधानसभा में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम प्रविष्ट आदि के संबंध में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.के. तम्बोली, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली के निर्वाचन प्रभारी श्री संजय शुक्ला उपस्थित थे।