छःग ब्यूरी चीफ पी बेनेट 738910589
अमोरा में उप तहसील भवन का हुआ उद्घाटन लोगों को मिलेगी सुविधाएं –रामचंद्र साहू
मुंगेली अमोरा में बहुत पुराना बहुप्रतीक्षित मांग उप तहसील भवनऔर नियमित नायब तहसीलदार बैठने की मांग भाजपा शासनकाल से होती रही है इस बात को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू के अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद जिला कलेक्टर को लिखित में ज्ञापन दो बार दिया गया परंतु वहां ना ही नायब तहसीलदार बैठा और ना ही कोई भवन का उपलब्धता हो पाया किंतु ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू को अमोरा सेक्टर मीटिंग के माध्यम से सक्रिय कांग्रेस कार्य कार्यकर्ताओं के द्वारा एवं अमोरा क्षेत्र के किसानों ग्राम वासियों के द्वारा इस समस्या को अवगत कराया गया था जिसको अध्यक्ष के द्वारा संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के साथ-साथ मुंगेली के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को 15 अगस्त को मुंगेली के सर्किट हाउस में इस समस्या से मौखिक एवं लिखित रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के द्वारा अवगत कराया गया जिसको प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला कलेक्टर को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द अमोरा में उप तहसील भवन एवं नियमित नायब तहसीलदार बैठाने हेतु निर्देशित किया गया ।जिला कलेक्टर अजीत बंसल के द्वारा एसडीएम पथरिया को निर्देशित करते हुए नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को अमोरा का प्रभार दिया गया हैआज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र साहू के मुख्य अतिथि में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सक्रिय पदाधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में अमोरा में समुदायिक भवन को अस्थाई तहसील भवन हेतु फीता काट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केचलचित्र वर पुष्पमालाअर्पित कर श्रीफल तोड़कर उद्घाटन किया गया प्रभारी नायब तहसीलदार आज उपस्थित रहे एवं आज उप तहसील संबंधित कार्य संपादित भी किएे और नियमित रूप से लोगों को राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। नायब तहसीलदार के बैठने से क्षेत्र के लोगों में आज उत्साह देखा गया और सरपंच उपसरपंच उपस्थित रहे गणमान्य नागरिक के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया क्योंकि यह समस्या विगत कई सालों से था जिसका निराकरण ब्लॉक अध्यक्ष एवं उनके टीम के द्वारा किया गया इस समस्या के निराकरण में जिला अध्यक्ष सागर सिंह बेस एवं एवं जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा जी का भी योगदान रहा है आज अमोरा में तहसील भवन एवं तहसीलदार बैठने के साथ लोगों में कामकाज भी लोगों का कामकाज भी प्रारंभ हो गया वहां के लोगों में भारी उत्साह देखा गया है और इस उत्साह के साथ ही लोगों के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उप तहसील भवन एवं पुलिस चौकी का मांग ब्लॉक अध्यक्ष के सामने लिखित में दिया गया जिसको ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा इस मांग को जल्द से जल्द विभागीय मंत्रियों के पास संगठन के माध्यम से रखने की बात अध्यक्ष के द्वारा कहा गयाऔर जल्द इस मांग को पूरा करने के लिए करने के लिए भरसक प्रयास करूंगा जिससे क्षेत्र का समस्या दूर हो सके एवं ब्लॉक अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को एवं लोगों से अपील किया गया जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी आम लोगों को मिले कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू लोकेश सिंह बिसेन जनपद सदस्य परमेश्वरलाल साहू तारिणी विश्वकर्मा केशव अंचल मदन पटेल मनोज धृतलहरें भैया लाल पटेल मगराल यादव गेंदु टंडन सरपंच डोंग सिंह मरकाम उपसरपंच शिव कुमार पटेल एवं सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।