अलौकिक श्रृंगार सदन एंड जनरल आयटम शॉप का हुआ भब्य शुभारंभ,संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ने दी बधाई

छःग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तख़तपुर:-तख़तपुर नगर के ब्लॉक रोड मंडी चौक में हुआ अलौकिक  श्रृंगार सदन का भब्य  शुभारंभ,,  रेव्ह आशीष वाणी के  अगवाई में  रिबन काटकर  शॉप का  शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक लोग बधाई देने  पहुँचते रहे,,  इस दौरान  पत्रकार दिलीप तोलानी,मंजीत सिंह चंचल,राकेश मिश्रा,अभिषेक सेमर गोविंद सिंगरौल,प्रदीप मानिकपूरी  ,  पत्रकार वरुण सिंह ठाकुर  अर्शदीप, संतोष कश्यप ने   शॉप के ऑनर पी बेनेट को बधाई दिया,,

संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने दिया बधाई

  अलौकिक श्रृंगार सदन एंड  जनरल आयटम ,सिंधु देशी अचार व आइएसबी 24 न्यूज़  कार्यालाय के शुभारंभ के दौरान संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास,तख़तपुर ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष  घनश्याम  शिवहरे ने बधाई दिया  तथा  इस  मौके पर पार्षद ईश्वर देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि कांशी देवांगन नरेंद्र  रात्रे ,राजेश सोनी जय  दुबे , यू एस तिवारी ,अजय दुबे ,आकाश ठाकुर  सदाराम कश्यप, विजय वैष्णव के साथ गणमान्य नागरिकों ने बधाई  देकर अपना प्रेम प्रकट किया

 शॉप के ऑनर पी  बेनेट ने कहा कि यह शॉप थ्री इन वन है इस आशय पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि यह अलौकिक  श्रृंगार एंड जनरल आयटम, सिंधु प्राइवेट लिमिटेट जहा देशी अचार की संग्रह  व आइएसबी 24 न्यूज़  कार्यलय का शुभारंभ किया गया  जिनका लाभ नगर के गांव के लोगो को लाभ मिलेगा

अलौकिक श्रृंगार सदन & जनरल आयटम  विशेषताएँ में बताया कि महिलाओं के लिए कम्फर्टेबल ( आरामदायक ) पैलेस एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए सभी सामाग्री उपलब्ध | उचित दाम व सामग्री में गुणवत्ता  के साथ यहां से प्राप्त करें लेटेस्ट चुड़ियों का संग्रह , कांच , लाख की चुड़ियां , आर्टिफिसियल ज्वेलरी , गले , नाक , कान की सेट , मोतियों की हार , मंगल सूत्र , सुहागन सामग्री , ब्राण्डेड कॉस्मेटिक के सभी आयटम , लेटेस्ट कंगन , दुल्हन श्रृंगार , सोलह श्रृंगार , मनिहारी समान , फैंसी आयटम , गिफ्ट आयटम , जनरल आयटम , टेलरिंग मटेरियल , ब्यूटी पार्लर आयटम आदि | साड़ी , ब्लाउजपीस , पेटीकोट , अस्तर , फाल , लेगिस , अन्डरगारमेन्ट्स , कुर्ती , चुनरी इत्यादि । थ्रेड आयटम- फैंसी बटन , पेच , कोसिया , साड़ी पाउच , स्टोन , सितारा , लटकन , कढ़ाई – बुनाई सामाग्री , सुई धागा , लेस , ब्लाउज , बच्चों का कपड़ा एवं श्री कृष्णा आसन , वस्त्र , मयूर , पंख ईत्यादि महिलाओं की सभी प्रकार की सामाग्री   की संग्रह 

  SINDHU PVT.LTD .

 सिन्धु देशी आचार केमिकल मुक्त , शुद्ध देशी आचार प्राप्त करें । आम आचार , नीबू आचार , आंवला आचार ( मुरब्बा ) , करौंदा आचार , टमाटर आचार , गाजर आचार , मीठा आचार , बड़ी पापड़ , मुर्कु  आदि प्राप्त कर सकते है,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …