*vikas tiwari,,kotta,,
राष्ट्रीय मतदाता-दिवस के रूप में मनाया गया,,25- जनवरी को जनपद पंचायत कोटा में।*
*जनपद-पंचायत सीईओ राजेंद्र पांडे द्वारा समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति,,में शपथ दिलवाया गया।*
*दिनांक:-25-01-2019*
*करगीरोड-कोटा:-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोटा जनपद पंचायत के सीईओ राजेन्द्र पांडे द्वारा जनपद-पंचायत कोटा के समस्त-कर्मचारियों की उपस्थिति में लोकतंत्र के सबसे बड़े देश भारत में आने-वाले या फिर भविष्य में होने वाले चुनावों में निर्वाचन कार्य सहित मतदाता के रूप में जाति,वर्ग,के भेदभाव को त्यागकर, बिना दबाव, निर्भीक-होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ जनपद पंचायत सीईओ कोटा द्वारा समस्त कर्मचारियों को दिलाई गई।*
*25 जनवरी के दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता-दिवस के रूप में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मनाया जाता है, भारत देश पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, सबसे ज्यादा युवा-मतदाता भारत देश में ही है, लोकतंत्र में होने वाले चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए युवा-वर्ग सहित अन्य मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ,भारतीय-निर्वाचन-आयोग समय-समय पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम कराते रहता है ,2018 के विधानसभा चुनाव में स्वीप के तहत पूरे बिलासपुर जिले में शत-प्रतिशत प्रतिशत मतदान का अभियान तत्कालीन जिला कलेक्टर पी. दयानंद के नेतृत्व में चलाया गया था, जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया इस अभियान को काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई,और 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा भी मतदान को लेकर शहरी-क्षेत्र से लेकर ग्रामीण-क्षेत्रों के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, खासकर महिलाओं में युवाओं में मतदान को लेकर काफी जागरुकता आई है।*
*हाल के दिनों में बिलासपुर जिले को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर बिलासपुर जिले का नाम गिनीज-बुक-ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले के मतदाताओं द्वारा मतदान करने हेतु शपथ-पत्र बिलासपुर जिले में भरा गया था, 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कोटा-ब्लॉक में कोटा जनपद सीईओ सहित बाल-विकास परियोजना ,शिक्षा-विभाग, सहित अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त-प्रयास से स्वीप के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था ,शत-प्रतिशत बिलासपुर के लिए दीए से सजाया गया था, जिसमें विभागीय कर्मचारियों सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।*