राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के प्रारंभ होने पर भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों में जबरदस्त उत्साह

छःग ब्यूरो चीफ  पी बेनेट 7389105897

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के प्रारंभ होने पर भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों में जबरदस्त उत्साह 

मुंगेली //   मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों की चिंता की और उन्हे आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की है। इस योजना के प्रारंभ होने पर भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इस योजना के तहत प्रत्येंक साल प्रत्येंक परिवार को 06 हजार रूपये का आर्थिक अनुदान प्राप्त होगी। जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत बरेला में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का पंजीयन कराने पहुॅचें  ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर श्री रियाजुद्दीन खान और श्री सतभैया पटेल और श्रीमति जगेश्वरी कैवट ने बताया कि इस योजना के प्रारंभ होने से भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होने बताया कि यह योजना उनके जैसे अनेक भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों के लिए सहारा बनेगी। इसी तरह ग्राम पंचायत भीमपुरी के ग्राम उसलापुर के भूमिहीन कृषि मजदूर श्री चंदूराम, श्री ब्रिजेश और ग्राम मानपुर के श्री लालदास, ग्राम चुचरूगपुर के  लुकचंद ने बताया कि हम जैसे कृषि मजदूरों के लिए पहले कोई योजना नहीं थी। ऐन मौके पर उन्हे राशि के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता था। मुख्यमंत्री  बघेल की जनहितैषी इस महत्वाकांक्षी योजना से कर्ज के दुष्चक्र से छुटकारा मिलेगी। इसी तरह पंजीयन कराने पहुॅचे अन्य ग्रामीणों ने भी योजना की प्रशंसा की और उन्होेने बताया कि यह योजना  ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करेगी।   

ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पंजीयन  01 सितम्बर से शुरू हो गया है। मजदूर परिवार के मुखिया योजना का लाभ लेने के लिए 30 नवम्बर तक पंजीयन करा सकते है। पंजीकृत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारो को 06 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।  इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूर के अलावा चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, घोबी, पुरोहित जैसे-पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार के अलावा  वनोपज संग्राहक परिवार भी लाभान्वित होंगे। राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े मजदूर परिवारों के पंजीयन के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विशेष पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए परिवार के मुखिया को आधार कार्ड, बैंक पासबुक के छाया प्रति के साथ ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र में यथासंभव मोबाइल नम्बर का भी उल्लेख करना होगा। ग्राम पंचायत के सचिव आवेदन निर्धारित समय-सीमा में जनपद पंचायत में जमा कराएंगे जहां पोर्टल में इसकी प्रविष्टि की जाएगी। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …