छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर ने किया राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन कार्य हेतु आयोजित शिविर का निरीक्षण
मुंगेली 08 सितम्बर 2021// कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम बावली एवं चंद्रखुरी में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन कार्य हेतु आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवसाय से जुडे़ लोगों को सलाना 06 हजार रूपये की राशि अनुदान सहायता के रूप में दी जाएगी। इस हेतु उन्होने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र परिवारो का ही पंजीयन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने पंजीयन हेतु हितग्राहियों का आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक के छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र लेने की बात कहीं और हितग्राही परिवार को आवेदन पत्र की पावती प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत कट ऑफ डेट (पात्रता दिनांक) 01 अप्रैल 2021 होगा। 01 अप्रैल 2021 की स्थिति में योजनांतर्गत निर्धारित पात्रता होनी चाहिए। योजना अंतर्गत पात्रता केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को होगी। इस संबंध में उन्होने संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये । तत्पश्चात् कलेक्टर श्री वसंत ने ग्राम बावली एवं चंद्रखुरी के किसानों के खेतों में पहुॅचकर राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही गिरदावली कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने किसानों द्वारा धान के अलावा लगाये गये अन्य फसलो एवं उनके रकबे तथा खसरों के साथ-साथ पड़त भूमि का रकबा पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की प्रविष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और त्रुटिरहित गिरदावली करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास और पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति प्रिया गोयल भी मौजूद थी।