छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
2 प्रकरण में कुल 435 नग कोडीन युक्त कफ सिरप और 500 नग नाइट्रोमेक 10 टेबलेट व एक फोर्ड फिगो कार जप्त
कुल 08 लाख से अधिक की सम्प्पति जप्त
मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार
मेडिकल शॉप के आड़ में नशीली दवा बिक्री करते थे आरोपी
अपराध क्रमांक 482/2021 धारा 21,,22 सी NDPS एक्ट
नाम आरोपी–सुखेन्द्र केवट पिता दिलहरण केवट उम्र 35 वर्ष निवासी देवरीखुर्द तोरवा बिलासप
अपराध क्रमांक 487/2021 धारा 21,,22 NDPC एक्ट
नाम आरोपी— अरमान खान पिता महबूब खान निवासी ग्राम गटोरी,,कोनी बिलासपुर
जप्त मशरूका— 400 नग कोफ टी कोडीन युक्त कफ सिरप कीमत 60000 रुपये500 नग नाइट्रोमेक -10 टेबलेट कीमत 3500 रुपये 1 फोर्ड फिगो कार कीमत 7 लाख रुपय कुल सम्पत्ती 7.63500 लाख रुपये
बिलासपुर :-पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशे का कारोबार करने वालों अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था।इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप बेचने के प्रयास में घूम रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराकर मामले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली महोदया श्रीमति स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी की गई जहां एक प्रकरण में आरोपी सुखेन्द्र केवट पिता दिलहरण केवट के कब्जे से घटना स्थल *रहबर चौक चुचुहियापारा के पास से 36 नग कोडीन युक्त हिस्टाकोड कोडीन फास्फेट कफ सिरप प्रत्येक बॉटल 100 ml कीमत 5400 रुपये की जप्ती* तथा दूसरे प्रकरण में घटना स्थल बन्नाक चौक सिरगिट्टी से एक फोर्ड फिगो कार में चालक(वाहन स्वामी) अरमान खान पिता हबीब खान के कब्जे कुल 400 नग कोडीन युक्त कोफ टी कफ सिरप प्रत्येक बॉटल में 100m lतथा 500 नग टेबलेट कुल कीमत 63500 रुपये व एक फोर्ड फिगो कार कीमत 7 लाख रुपये इस प्रकार लगभग 8 लाख कीमत की सम्पत्ती जप्त की गई।आरोपियों का यह कृत्य NDPS एक्ट 21 C,, 22 C का पाए जाने से मामले में अपराध पंजीबध्द कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।