Breaking News

आरोपी ने पहले लड़की की फ्रॉक फाड़कर किया जलील, फिर बलपूर्वक किया बलात्कार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बिल्हा पुलिस के द्वारा महिला संबंधी अपराध में की गई त्वरित कार्यवाही प्रकरण में दुष्कर्म के आरोपी को चंद घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

     गिरफ्तार आरोपी

1 लखन केंवट पिता स्व. बुधराम केंवट उम्र 19 वर्ष साकिन पासीद थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.

बिल्हा:- बिल्हा पुलिस ने बताया कि  दिनांक 12.09.2021 के रात्रि 00ः30 बजे थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.09.2021 को इसके माता पिता बाहर गये थे यह घर में अपनी दीदी के बेटा के साथ घर में थी कि दिनांक 11.09.21 के शाम करीब 07ः00 बजे आरोपी इनके घर आकर इसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा तथा बहन के बेटा को डरा धमका कर घर से भगा दिया तब आरोपी इसके पहने हुए कपडे फ्राक को फाडकर अलग कर दिया व मशीन रूम में ले जाकर जबरन शारीरिक संभोग (बलात्कार) किया है। इनके माता पिता रात करीब 09ः00 बाहर गांव से घर आये तब यह घटना के बारे में बताई व उनके साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध धारा 376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  दीपक झा के निर्देशन पर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी का पता साजी कर आरोपी को रात में ही उसके घर से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर धारा सदर का जुर्म घटित करना स्वीकार किया जिसे धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी बिल्हा सउनि एच.आर.वर्मा ,आरक्षक  मौसम साहू, नरसिंहराज ,रमेश यादव , जयबंजारे का विशेष भूमिका रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

शहीदों को नम आंखों से दिया गया श्रद्धांजलि

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट शहीदों को नम आंखों से दिया गया श्रद्धांजलि जब …