Breaking News

मुंगेली में भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

मुंगेली में भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यशाला  का आयोजन सम्पन्न

मुंगेली / आज छत्तीसगढ़ प्रांत की कार्यशाला का आयोजन भारत विकास परिषद  ईकाई मुंगेली  द्वारा हॉटेल पुनीत  में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय अरविंद जी बंडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल अध्यक्ष  एवं  कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सुनील जी कोठारी राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रांतीय पालक थे ।

माननीय रीजनल मंत्री श्रीअरविंद जी गर्ग  , रीजनल सम्पर्क प्रमुख श्री शशांक जी शुक्ला, श्रीमती विनीता शुक्ला रीजनल पदाधिकारी  एवं श्री सुरेंद्र सुराना का भी मार्गदर्शन इस कार्यशाला में प्राप्त हुआ  ।  पूर्व  प्रांतीय अध्यक्ष अनिल जी डागा वर्तमान प्रांतीयअध्यक्ष धर्मेंद्र कुदेशिया जी एवं प्रांतीय महासचिव श्री बृजेश तिवारी जी ने संगठन  के सेवा विस्तार  संबंध में अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर माननीय अरविंद जी बंडी ने कार्यकर्ता, कार्य एवं संगठन के समन्वय का स्वरूप प्रस्तुत किया और कहा कि अगर संगठन शरीर है तो कार्यकर्ता उसकी भुजाएं और कार्य उसकी आत्मा है । उन्होंने छत्तीसगढ़ जैसे ऊर्जावान राज्य में संगठन की ईकाइयों की संख्या बढ़ाने पर विशेष बल दिया । माननीय श्री सुनील जी कोठारी प्रान्त पालक ने अपने ओजस्वी संबोधन  से सभागार को उर्जा से ओतप्रोत कर दिया तथा कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी  मानदंडों एवं आदर्शों का पालन करने का निर्देश भी  दिया  ।  प्रांतीय अध्यक्ष   श्री धर्मेंद्र कुदेशिया ने कार्यशाला की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।प्रांतीय संरक्षक विकास रत्न मदन मोहन त्रिपाठी जी ने भी सदन को संबोधित किया । इस अवसर पर  मुंगेली ईकाई के अध्यक्ष श्रीकांत गोवर्धन जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर अपना पावर पॉइंट  प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया और कार्यशाला में उपस्थित  सभी लोगो से जल संरक्षण हेतु आवश्यक उपाय  किये जाने की अपील की  । चार अलग – अलग सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला का संचालन श्री शशांक शुक्ला , श्री सुरेंद्र सुराना ,श्री पूर्णेन्दु भट्ट एवं श्री अशोक सोनीं ने किया । कार्यशाला का मूल्यांकन  एवं आभार प्रदर्शन प्रांतीय महासचिव श्री बृजेश तिवारी ने  किया ।कार्यशाला को सफल बनाने जेठमल कोटडिया, श्रीकांत गोवर्धन ,रवि पुराणिक , अशोक सोनीं , नवरतन जैन , डॉ. चंद्रशेखर सिंह ,  हिमांशु मिश्रा,  चंद्रशेखर शर्मा , आकाश परिहार ,डॉ. शिवकुमार बंजारा, कमलकिशोर सोनीं , प्रवीण वैष्णव ,  देव गोस्वमी अभिषेक जैन ,रामशरण यादव, श्रीमती लक्ष्मी सोनीं , श्रीमती सरिता बाजपेयी , श्रीमती कौशल सोनीं, अरुण कोटडिया, चिंतामणि तिवारी, आकाश सोनीं आदि पदाधिकारी एवं सदस्यों का योगदान रहा । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रान्त के बिलासपुर , रायपुर , कोरबा , भिलाई , दुर्ग , मुंगेली के साथ   संकल्प एवं वीरांगना ईकाई के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …