Breaking News

नगरी विकास खंड के दिवंगत शिक्षको के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7399105997

नगरी विकास खंड के  दिवंगत शिक्षको के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि

धमतरी  /   आदिवासी विकासखंड नगरी में कार्यरत रहे शिक्षा विभाग के शिक्षक कुंवर सिंह नेताम प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला हुरावापारा का दिनांक 09.09.2021 को आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी  सतीश प्रकाश सिंह ने तत्काल संवेदनशीलता बरतते हुए शासन के नियमानुसार स्वर्गीय कुंवर सिंह नेताम की पत्नी को उनके परिजनो की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये जाने के त्वरित निर्देश दिए |

बी.ई.ओ. नगरी  सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर दिनांक 13 सितम्बर 2021 को कार्यालयीन कर्मचारी बी.एम साहू बीआरसी, एल.के.साहू, कैलाश साहू ने स्वर्गीय शिक्षक कुंवर सिंह नेताम की पत्नी श्रीमती नीरा बाई नेताम को उनके गृह ग्राम नवागांव कसपुर जाकर परिजनों की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि  पचास हजार रुपये प्रदान किये | इसी प्रकार नगरी विकास खंड के शिक्षक भरतद्वाज कुंजाम प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बाजारकुर्रीडीह का विगत तिथि 12.08.2021 को आकस्मिक निधन हो जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी  सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यालयीन कर्मचारियों – व्ही.के.मरकाम, एल.के.साहू,जीतेन्द्र ध्रुव ने दिवंगत शिक्षक भरतद्वाज कुंजाम की पत्नी श्रीमती बिन्देश्वरी कुंजाम को परिजनों की उपस्थिति में उनके गृहग्राम कुकरेल जाकर शासन के नियमानुसार एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किया गया |

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …