Breaking News

आज धनंजय सिंह क्षत्री की जन्म दिवस पर शुभचिंतकों ने दी बधाई

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

आज धनंजय सिंह  क्षत्री की जन्म दिवस पर शुभचिंतकों ने दी बधाई

तख़तपुर:- बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय सिंह क्षत्री जिनसे नगर के साथ आसपास के गांव के लोग भी  अपना प्रेम  समर्पित  कर उन्हें सदैव उच्च विचार के साथ राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आशीर्वाद  प्रदान करते है बता दे  कि धनंजय सिंह  क्षत्री जनपद पंचायत तख़तपुर  ग्राम पंचायत  टिहुलाडीह  आश्रित ग्राम   चोरमा से सरपंच पद के साथ सरपंच संघ के अध्यक्ष पद रहकर अपना नेतृत्व कर चुके है वह 2008 से   भारतीय जनता पार्टी के  सक्रिय सदस्य  के रूप में लगातार  पार्टी के उत्थान की दिशा में कार्य करने हेतु सदैव तत्पर रहते है।

जन्म दिवस की शुभ अवसर पर  धनंजय सिंह क्षत्री ने  नगर के साथ  क्षेत्र वासियों को धन्यवाद  ज्ञापित करते हुए कहा कि यह  पल मेरे लिए अनमोल है,, जो आज नगर वासियों के द्वारा अपार प्रेम मिला ,इस प्रेम के लिए सदैव  आभारी रहूंगा साथ ही राजनीति के साथ निजी जीवन मे भी लोगो की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …