छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105887
तखतपुर ।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा विधान सभा क्षेत्र तखतपुर द्वारा छः सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय उपस्थित रही इस दौरान हर्षिता पांडेय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी हर परिस्थिति में किसानों के साथ है।
आज किसानों को मिलने वाले खाद की कालाबाजारी सरकार के संरक्षण में हो रही है सहकारी समितियों में 266/रूपये में मिलने वाली यूरिया बाजार में हजार रूपये में मिल रही है । परमिट कटने के बाद भी किसानों को यूरिया खाद कई महीनें तक नही मिलना राज्य सरकार की विफलता को उजागर करता है।बिजली की अघोषित कटौती और मूल्य वृध्दि से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम खेती की बात करते है और कांग्रेस नेता रेती की बात करते हैं।
छत्तीसगढ में आज भूमाफिया और रेतमाफियाओं का राज है।कार्यक्रम को रामचरण वस्त्रकार,जीवन लाल पांडेय,दीपमाला कुर्रे,त्रेतानाथ पांडेय,बी आर महोबिया,संतोष कश्यप, नैन लाल साहू,कोमल सिंह, कृष्ण कुमार साहू,विश्वनाथ यादव,राजेश सोनी,राजकमल साहू ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक ने किया।कार्यक्रम के पश्चात रैली के रूप में सत्ता विरोधी नारे लगाते हुए कार्यकर्ता और किसान अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर छः सूत्रीय मांगो से संबंधित राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र कोशले,लालजी यादव,शंकर लाल पांडेय,कमलेश कौशिक, रामाधार साहू,ज्ञान सिंह, कल्लू गुप्ता,नीलकंठ कश्यप, तिलक देवांगन,दिलीप तोलानी,अनिल सिंह, विवेक पांडेय,काशी देवांगन,मलय जहानी,हरप्रसाद कौशिक,राजकुमार यादव,प्रदीप गुप्ता,सरजू यादव, हिरेंद्र कश्यप,मालती यादव,प्रतिभा देवांगन,लक्ष्मी साहू,श्यामा रामानंदी,रमा कश्यप,मधु साहू,गौरी साहू,सूरज देवांगन,नेत राम साहू,ओमप्रकाश यादव,गोरे साहू,अमित यादव,प्रमोद धुरी देवा यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।