छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मर्डर का फरार आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
गंभीर अपराधो में सभी आरोपिओ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित गिरफ्तार करने का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था.
बिलासपुर:-पूर्व में थाना सरकंडा में आवेदक दिनांक 8 अगस्त को शालू देवांगन निवासी ख़मतराई की रिपोर्ट पर मारपीट का अपराध कायम किया गया था,जिसमें आहत तुलसी देवांगन पिता बुधराम 70 साल ख़मतराई की मौत अस्पताल में इलाज दौरान हो गई थी, जिस पर से थाना सरकंडा में 294,506,323,147,302 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध विवेचना दौरान तत्काल कुछ ही घंटों में 05 आरोपियों को माननीय न्यायालय में गिरफ्तारी बाद रिमांड पर पेश किया गया था.लेकिन एक महिला आरोपी उषा गुप्ता पति अजय @राजा गुप्ता 45 वर्ष भातापारा ख़मतराई अपने सकुनत से फरार चल रही थी, जिसे आज मुखबिर सूचना पर थाना सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
ISB24NEWS Online News Portal

