Breaking News

किसान की हित ही भुपेश बघेल सरकार की जिद है:- जागेश्वरी वर्मा,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

पथरिया:-केंद्र सरकार द्वारा धान क्रय पर बोनस दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है , जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया द्वारा ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया । एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगर में बस स्टैंड में एकत्रित हुए और मंच के माध्यम से अपनी अपनी बात रखी। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नेतराम साहू ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी पहले से ही समस्त कार्यकर्ताओ को दे रखी थी ,जिससे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तय समय पर धरना स्थल पर पहुँचने लगे । धरना प्रदर्शन में सभी कांग्रेसियो ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए जमकर कोसा । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने मोदी सरकार की नीतिओ को किसान के विरुद्ध बताते हुए कहा कि अगर मोदी जी ज़िद्दी है तो हमारे मुखिया बघेल जी भी ज़िद्दी है ,लेकिन दोनों की ज़िद में फर्क है । मोदी जी की ज़िद उद्योगपतियो को और भी सम्पन्न बनाने की है तो बघेल जी की ज़िद किसानों के हित की है। जागेश्वरी वर्मा ने मंच के माध्यम से उपस्थित किसानों और नागरीको को कहा कि प्रधानमंत्री को भेजे जा रहे संदेश में सभी लोग हिस्सा ले और किसानों को अधिकार दिलाने के इस लड़ाई में भूपेश बघेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले । वही मुंगेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने कहा कि यदि मोदी सरकार अपने किसान विरोधी रवैये को त्याग कर किसान और मजदूर के हित मे काम नही करेगी तो हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुसार केंद्र सरकार के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करने के आह्वान को भी सफल बनाएंगे ।पूरे देश मे ऐसा पहली बार हो रहा कि किसी प्रदेश में इतने बड़े बहुमत से सरकार बनने के बाद भी लगातार प्रदर्शन के माध्यम से किसानों की लड़ाई लड़ने का काम मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संपत जायसवाल ने भी संबोधित किया जिसमे  क्षेत्र के भाजपाइयों को घेरते हुए उनका नाम लेकर कहा कि हमारे सरकार ने सबका ध्यान रखा है और सभी किसानों के साथ साथ आप लोगो का भी लाखों रुपये का कर्ज माफ हुआ है और फिर भी आप लोग किसानों के सरकार की बुराई करते नही थकते।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी ग्वाल दास अनंत के किया ।वही ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू से इस धरना प्रदर्शन में सहयोग देने पहुचे सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राजेन्द शुक्ला , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आत्मा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू, राजा ठाकुर , संतोष पाली ,राजीव तिवारी ,विनोद साहू, सुनील यादव , एजाज अहमद,मुकेश मिरी,  दीपक साहू , सलमान खान,मना साहू , रामभरोश साहू , राजकुमार यादव , जनक पाली , राजेन्द्र गेंदले , विष्णु साहू ,पिलेश्वर वर्मा , ओमप्रकाश राजपूत , युगल वर्मा ,सतीश वर्मा ,अनिल साहू, धर्मेंद्र श्रीवश , रवि राठौर ,समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …