Breaking News

नगर में ब्याप्त अंधकार के विरुद्ध फ्यूज बल्फ़ एवं फ्यूज लाइट भेंट कर भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

नगर में ब्याप्त अंधकार के विरुद्ध फ्यूज बल्फ़ एवं फ्यूज लाइट भेंट कर भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा

विद्युत बल्फ़, एलईडी लाइट अन्य निकायों में उपलब्ध, तो तखतपुर नगर पालिका में क्यो नही

क्या प्रदेश एवं नगर में एक ही दल का सरकार होना पड़ रहा है भारी?

पार्षदों ने  ज्ञापन सौंप कर  मानदेय की स्वराशि 15000 रुपये से तत्काल प्रभाव से सामाग्री क्रय की रखी मांग।

तखतपुर:- नए परिषद के गठन दिनांक से ही खम्भो में लगने वाले एल ईडी लाइट उपलब्ध नही होने को लेकर भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है, नगर और प्रदेश में एक ही दल की सरकार होने के बावजूद शहर वासियो को अंधेरे में रहने का अभिशाप झेलना पड़ रहा है।गत 02 वर्षों से हिन्दू धर्म के अनेक पर्वो जैसे, दशहरा, दीवाली, नवरात्रि,गणेश उत्सव के अलावा अन्य वर्गों के त्योहार पर्व निकाय की उदासीनता की भेंट चढ़ गया है, तथा वर्तमान में भी उजाले की संभावना को क्षीण देखते हुए भाजपा पार्षद दल मासिक मानदेय की राशि 15000 रुपये से विद्युत सामग्री क्रय करने कर नगर एवं वार्ड को अंधेरे से मुक्त करने मांग एवं अनुसंशा पत्र सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष श्री देवांगन ने सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि वार्ड एवं नगर के खम्भो से उजाला  किया जाना अति बुनियादी आवश्यकता है जिस पर नगर सरकार नाकाम हुई है। विद्युत बल्फ़ उपलब्ध न करा पाना नगर सरकार की विफलता का ज्वलंत उदाहरण है। नगर में उजाला के अभाव में चोरी एवं नकबजनी की घटना दिनों दिन बढ़ती है, लोगो को जाल माल का नुकसान होने के बाद भी सरकार चिर निद्रा में है  जिसके कारण पार्षद दल को मजबूर होकर मानदेय स्वराशि से विद्युत क्रय की मांग करना पड़ रहा है। तत्काल प्रभाव से विद्युत सामाग्री क्रय करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने  मेंं नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पार्षद नैनलाल साहू, पार्षद कोमल ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू, काशी देवांगन, नरेंद्र रात्रे के अलावा बसंत सोनी, जनक ताम्रकार एवं प्रमोद धुरी उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …